गोरखपुर पहुचे CM- विभिन्न निर्माणाधीन परियोजनाओ का निरीक्षण कर दिया निर्देश

0
341

गोरखपुर पहुचे CM- विभिन्न निर्माणाधीन परियोजनाओ का निरीक्षण कर दिया निर्देश

सहजनवां में 64.08 करोड़ की लागत से बन रहे अटल आवासीय विद्यालय, बरदगाव में 196 करोड़ से बन रहा फोरलेन का जाना हाल

निजी एमआरआई सेंटर का किया उध्दाटन

मुख्य संवाददाता
गोरखपुर। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अपने गृह जनपद गोरखपुर पहुँचे। मुख्यमंत्री ने विभिन्न निर्माणाधीन परियोजनाओं का निरीक्षण किया।


उन्होंने सहजनवां तहसील अन्तर्गत पिपरा में 64.08 करोड़ की लागत से 12 एकड़ क्षेत्र में निर्मित हो रहे अटल आवासीय विद्यालय का निरीक्षण कर प्रोजेक्ट के विस्तृत अवलोकनोपरान्त निर्देश दिये कि निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत शतप्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिये जाये और कार्य की गुणवत्ता एवं समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाय। प्रगति की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये कि कार्य की गुणवत्ता की जांच अवश्य करायी जाये। कार्य मानक के अनुरूप होने चाहिए और यदि की कोई गड़बड़ी पायी जाती है तो सम्बंधित के विरूद्ध कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित की जाये।
उन्होंने मुख्य कार्यपालक अधिकारी गीडा को निर्देश दिये कि गीडा में उद्यमियों की समस्याओ का समयबद्ध एवं गुणवत्तायुक्त निस्तारण सुनिश्चित करे तथा निवेशको को सभी मूलभूत सुविधाए उपलब्ध करायी जाये ताकि जनपद में अधिकाधिक निवेश हो सके। उद्यमियों के साथ निरन्तर संवाद स्थापित किया जाये एवं माह में एक बार अवश्य बैठक आहूत की जाये। उद्यमियो के साथ संवेदनशील एवं मैत्रीपूर्ण व्यवहार अपनाया जाये।
उन्होंने सहजनवां पालीटेक्निक, सैनिक स्कूल, आयुष विश्वविद्यालय, पूर्वान्चल एक्सप्रेस-लिंक वे आदि के निर्माण कार्यो की प्रगति की विस्तृत समीक्षा करते हुए कहा कि पूर्वान्चल एक्सप्रेस लिंक वे पर अर्थवे के कार्य को बरसात के पूर्व करा लिये जाये ताकि बरसात में निर्माण कार्य प्रभावित न हो। सहजनवां पालीटेक्निक के सम्बंध में बताया गया कि इस साल में कार्य पूर्ण हो जायेगा। यह भी बताया गया कि अटल आवासीय विद्यालय का निर्माण कार्य 23 जून 2021 से प्रारम्भ हुआ है जिसे सितम्बर 2022 तक पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित है।
इस अवसर पर सहजनवां विधायक प्रदीप शुक्ला, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष डा0 धर्मेन्द्र सिंह, जिलाधिकारी विजय किरन आनन्द, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डा0 विपिन टांडा आदि उपस्थित रहें।

निर्माणाधीन फोरलेन का जाने हाल- मुख्यमंत्री ने बरदगवां से कौआबाग तक 196 करोड़ की लागत से 8.56 किलोमीटर लम्बी निर्माणाधीन फोरलेन सड़क का निरीक्षण कर प्रोजेक्ट के विस्तृत अवलोकनोपरान्त निर्देश दिये कि निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत शतप्रतिशत कार्य पूर्ण कर लिये जाये और कार्य की गुणवत्ता एवं समयबद्धता का विशेष ध्यान रखा जाय। उन्होंने इसके उपरान्त निर्माणाधीन डक का अवलोकन कर कार्यों की गुणवत्ता को भी देखा।
इस अवसर पर मण्डलायुक्त रवि कुमार एनजी, डीआईजी जे रविद्र गौड़, जिलाधिकारी विजय किरन आनन्द आदि मौजूद रहे।

निजी MRI सेंटर का किया उध्दाटन- योगी आदित्यनाथ एक निजी एनालिसिस सेंटर में विभिन्न उपकरणों का लोकार्पण करते हुए कहा कि गोरखपुर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में सुपर स्पेशियलिटी का बड़ा केंद्र बन रहा है। कभी पूर्वी उत्तर प्रदेश में इलाज के नाम पर एकमात्र बड़ा केंद्र गोरखपुर का बीआरडी मेडिकल कॉलेज ही था, जो काफी खराब स्थिति में था। विगत पांच वर्षों में बीआरडी मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशियलिटी सेवा शुरू हो गई है, और यहां एम्स खुल चुका है तथा निजी क्षेत्र में जांच व इलाज की तमाम सुपर स्पेशियलिटी सेवाएं मिलने लगी हैं।
उक्त बातें रामगढ़ताल-सर्किट हाउस रोड स्थित निजी एनालिसिस सेंटर में पेट-सीटी, गामा कैमरा एंड थ्री टी के एमआरआई सेंटर का उद्घाटन करते हुए कहा।
इस अवसर पर एमआरआई सेंटर के चेयरमैन आरएस अग्रवाल, निदेशक समीर अग्रवाल, चौंबर ऑफ इंडस्ट्रीज के पूर्व अध्यक्ष एसके अग्रवाल, डॉ महेंद्र अग्रवाल, डॉ एसएन केडिया, डॉ रीना श्रीवास्तव, डॉ राजेश कुमार, डॉ एसएन अग्रवाल, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह, मण्डलायुक्त रवि कुमार एनजी, डीआईजी जे रविद्र गौड़, जिलाधिकारी विजय किरन आनन्द आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here