कोरोना- देश भर में बीते 24 घंटे में 2380 नए मामले

0
445

कोरोना- देश भर में बीते 24 घंटे में 2380 नए मामले

17 मार्च के बाद सबसे ज्यादा केस दर्ज

बीते 24 घण्टे में 56 मरीजों की मौत

आर शुक्ला
नई दिल्ली। देश भर में कोरोना संक्रमण लगातार फैल रहा है। बीते 24 घण्टे में इजाफा पाया गया। स्वास्थ्य मंत्रालय के वेवसाइट के अनुसार बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 2,380 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान कोरोना से 56 मरीजों की मौत हो गयी है। कोरोना वायरस के 1,231 मरीज डिस्चार्ज हुए हैं।

गौरतलब है कि लगातार दूसरे दिन कोरोना के मामलों में इजाफा देखने को मिला है। इससे पहले बीते बुधवार को कोरोना के 2,067 मामले पाये गये। 17 मार्च के बाद कोरोना के मामले सबसे ज्यादा आए हैं। देश में 17 मार्च को कोरोना के 2528 मामले सामने आए थे।
मंत्रालय के अनुसार देश भर में अबतक कुल 4 करोड़ 30 लाख 49 हजार 974
सक्रिय मामले सामने आये जिसमे कुल रिकवरी 4 लाख 25 हजार 14 हजार 479 तथा कुल मौत 5 लाख 22 हजार 062 बताया गया। इसी प्रकार से देश भर में कुल वैक्सीनेशन एक अरब 87 करोड़ 07 लाख 08 हजार 111हुआ। भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद के अनुसार भारत में कल कोरोना वायरस के लिए 4,49,114 सैंपल टेस्ट किए गए, कल तक कुल 83,33,77,052 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here