योगी के द्वतीय पारी की ऐसी होगी कैविनेट

0
519

योगी योगी सरकार पार्ट 2 में दो नहीं तीन होंगे डिप्टी सीएम

आगामी 25 मार्च को होगा शपथ ग्रहण

समाजवादी कुनबे की बहू अपर्णा यादव को भी मिलेगी जिम्मेदारी

कार्यवाहक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगामी 25 मार्च को उत्तर प्रदेश सरकार की बागडोर संभालेंगे। योगी के पार्ट 2 सरकार में इस बार दो नहीं तीन उप मुख्यमंत्री बनाए जाएंगे। जिसमें स्वतंत्र देव सिंह, पूर्व आईएएस अरविंद कुमार शर्मा, पूर्व आईपीएस असीम अरुण के नामों की चर्चा है। पार्ट वन में डिप्टी सीएम के पद पर केशव प्रसाद मौर्य डॉ दिनेश शर्मा ने अबे जिम्मेदारियों का निर्वहन किया था।
योगी सरकार के द्वतीय पारी में सदन की जिम्मेदारी सुरेश खन्ना को विधानसभा अध्यक्ष के पद के शपथ के साथ दी जाएगी, इससे पूर्व हृदय नारायण दीक्षित पार्ट वन में इस पद पर रहे।
योगी सरकार के पार्ट 2 के कैबिनेट की जिम्मेदारियां विधानसभा चुनाव में पराजय के बाद केशव प्रसाद से डिप्टी सीएम के महत्वपूर्ण पद की जिम्मेदारी छीन गई है उन्हें पार्ट 2 सरकार में कैबिनेट मंत्री का शपथ दिलाया जा सकता है। बृजेश पाठक, डॉ महेंद्र सिंह, सतीश महाना, बेबी रानी मौर्य, धर्मपाल सिंह, जितिन प्रसाद, श्रीकांत शर्मा, दयाशंकर सिंह, सिद्धार्थ नाथ सिंह, नंद गोपाल नंदी, सूर्य प्रताप शाही, रामपाल वर्मा, आशुतोष टंडन, मोहसिन रजा, अनिल राजभर, पंकज सिंह, रमापति शास्त्री, राजेश्वर सिंह, मंजुला माहौर, प्रतिभा शुक्ला, धर्मपाल लोधी, भूपेंद्र चौधरी, निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गठबंधन के साथी संजय निषाद और आशीष पटेल को दिये जाने की चर्चा है।

पार्ट 2 की सरकार में राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार की जिम्मेदारी आदिति सिंह, तेजपाल नागर, विरेंद्र सिंह, लक्ष्मी नारायण चौधरी, राजेश चौधरी, योगेश धामा, जीएस धर्मेश, अजीत पाल त्यागी, बृजेश सिंह, संदीप सिंह, महेश द्विवेदी, सतीश चंद शर्मा तो वही राज्यमंत्री के पद पर अपर्णा यादव, राजीव सिंह, अमित अग्रवाल, संजय शर्मा, रविंद्र जायसवाल, दिनेश खटीक, सुरेश पासी, फतेह बहादुर सिंह, जयप्रकाश निषाद, अतुल गर्ग, रामरतन कुशवाहा को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शपथ ग्रहण समारोह में शपथ दिलाया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here