महाकुम्भ 2025- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संगम में लगाई पुण्य की डुबकी
‘हर-हर गंगे’ का जयघोष
प्रयागराज। महाकुंभ मे आम आदमी के साथ खास लोग भी त्रिवेणी स्नान के लिए पहुंच रहे हैं। आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पवित्र त्रिवेणी में पुण्य की डुबकी लगाई।
रक्षामंत्री रात्रि प्रवास सर्किट हाउस में करेंगे। दो दिनों के दौरान वह कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। श्रम एवं सेवायोजन मंत्री अनिल राजभर ने एयरपोर्ट पर रक्षा मंत्री का प्रदेश सरकार के प्रतिनिधि के तौर पर स्वागत किया। सुबह से शाम तक संगम और गंगा नदी के अन्य घाटों पर आस्था की डुबकी लगाने वालों की भीड़ लगी है। महाकुंभ का पहला अमृत स्नान मकर संक्रांति बीत चुका है, लेकिन डुबकी लगाने वालों की भीड़ अब भी उत्साह में है। शुक्रवार को 29 लाख 10 हजार लोगों ने स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया। इसमें 10 लाख कल्पवासी रहे।
महाकुम्भ नगरी में संगम, रामघाट, वीआइपी घाट, सेक्टर 17, 18, 19 के गंगा घाटों व अन्य स्थान पर आस्था की डुबकी सुबह से शाम तक लगती रही। दोपहर में मौसम साफ रहा, इसलिए संगम पर और भी ज्यादा भीड़ जुटी। मेला प्रशासन से मिली सूचना के अनुसार 10 लाख कल्पवासियों, 19 लाख 10 हजार अन्य श्रद्धालुओं ने स्नान किया। इससे महाकुंभ की शुरुआत से अब तक स्नान करने वालों का आंकड़ा सात करोड़ को पार कर गया है।