मदन मोहन मालवीय नगर में 2.38 करोड़ की लागत से बनेगा नाला

0
45

मदन मोहन मालवीय नगर में 2.38 करोड़ की लागत से बनेगा नाला

गोरखपुर। वार्ड नंबर 04 मदन मोहन मालवीय नगर में 2 करोड़ 38 लाख की लागत से 2.4 किलोमीटर लंबा बनने वाले नाले का शिलान्यास पार्षद राजा यादव ने पुरोहित आशुतोष पांडे के वैदिक मंत्रोचार पर विधि विधान से पूजा अर्चना व नारियल फोड़ कर किया।
उन्होंने बताया कि नाले का निर्माण हो जाने के बाद स्वर्ण सिटी, श्रवण नगर, अशोका गैस गोदाम, सिंघाड़िया समेत लगभग एक दर्जन कॉलोनी के हजारों लोगों को जल जमाव से मुक्ति मिलेगी। मुख्यमंत्री त्वरित योजना के तहत बनने वाले इस नाले का शिलान्यास करने के बाद पार्षद राजा यादव ने कहा कि वार्ड में जो विकास कार्य 15 वर्षों से नहीं हुआ उसे डेढ़ वर्ष में मैंने जनता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सहयोग से करते आ रहा हूं। वार्ड के सर्वांगीण विकास और सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम पात्र तक पहुंचाने के लिए सतत प्रयासरत व संकल्पित हूं।
बतादें कि बरसात के दिनों में उक्त क्षेत्र में बाढ़ जैसा दृश्य हो जाता था, बड़ी मुश्किल से लोग घरों से निकल पाते थे। नाले के बन जाने से लोगों के घरों को पानी ही नहीं बल्कि बरसात का पानी भी आसानी से निकल जाएगा।
इस निगम के जेई, कर्मचारी सहित स्थानीय नागरिकों में प्रदीप सिंह, बी बी सिंह, चंदन सिंह, राजन सिंह, अमलेश शुक्ला, विशाल सिंह, रूपेश मौर्य, धर्मेंद्र पासवान, सम्राट, चंद्रजीत, कनक राय, बृजभान सिंह, अभय सिंह, जितेंद्र गुप्ता, परमेश्वर बरनवाल, सत्य प्रकाश सिंह, गणेश मिश्रा, रामदयाल प्रजापति, चंदन समेत सैकड़ो लोग उपस्थित रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here