पुत्र मोह में सोनिया से पीछे नही राजभर

0
377

पुत्र मोह में सोनिया से पीछे नही राजभर

नई दिल्ली। अपने संतान का मोह उसे पदासीन करने की चाह आज भी लगभग हर किसी के अंदर बना हुआ है, चाहे विपक्ष के निशाने पर रहने वाली सोनिया गाँधी हो या और राजनेता, उसी क्रम में ओम प्रकाश राजभर को भी आज देखा जा रहा है जो बीते दिवस अपने पुत्र व घोषी लोकसभा सीट से एनडीए प्रत्याशी डॉ अरविंद राजभर को चुनाव जीतने के लिए अपने पैर का पसीना माथे पर बहा रहे हैं

उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री राजभर ने घोषी प्रवास के दौरान विभिन्न गांव में सघन जनसंपर्क किया

लोगों से डॉ अरविंद राजभर के पक्ष में मतदान करने की अपील की तो वही राजभर लोगों के खेतों में पहुंचकर गेहूं की खड़ी फसल को काटने से भी नहीं चुके।

राजभर का यह वीडियो आम जनता में सुर्खियों में बना है कि राजभर व सोनिया गांधी में क्या फर्क है? सोनिया गांधी राहुल गांधी को लॉन्च करने के लिए तरह-तरह के उपाय करती हैं तो राजभर भी अपने पुत्र को सांसद बनने के लिए सभी प्रयास कर रहे हैं

आपको बता रहे हैं कि ओमप्रकाश राजभर ने अपने एक्स पर ट्वीट किया है कि (लोकसभा #घोसी प्रवास के क्रम में #एनडीए गठबंधन उम्मीदवार डॉक्टर अरविंद राजभर के समर्थन में प्रचार-प्रसार करते हुए खेत-खलिहान में किसानों के बीच पहुंचकर उनके कुशलक्षेम की जानकारी ली एवं आगामी लोकसभा चुनाव में #छड़ी चुनाव निशान पर मतदान करने हेतु आह्वान किया।)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here