नेपाल विमान हादसे में उजड़ गए पांच भारतीय परिवार, चालक दल सहित 72 की मौत

0
292

नेपाल विमान हादसे में उजड़ गए पांच भारतीय परिवार, चालक दल सहित 72 की मौत

रविवार को सुबह पहाड़ी से टकराया विमान

काठमांडू से पोखरा आ रहा था विमान

डबल इंजन का यति एयर लाइंस एटीआर72 दुर्घटनाग्रस्त

गोरखपुर/ गाजीपुर/ नोतनवा। नेपाल के राजधानी काठमांडू से पोखरा आ रहा यात्री विमान रविवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गया, उसमें सवार पांच भारतीयों समेत 68 यात्रियों की मौत हो गई। जिसमें चार यात्री भारत के गाजीपुर जनपद के निवासी थे। यति एयरलाइंस का दो इंजन वाला एटीआर 72 विमान लैंडिंग से चंद मिनट पहले पहाड़ी से टकराकर आग के गोले में तब्दील हो गया। विमान का काफी हिस्सा सेती नदी के तट पर गिरा। विमान में 68 यात्री और चालक दल के चार सदस्य सवार थे। इस हादसे में पांच भारतीयों की मौत हो गयी है। इन परिवारों में मातम पसरा हुआ है। जिसमे संजय जायसवाल, सोनू, अनिल, अभिषेक, विशाल की मौत हो गयी है।

अपने खर्चे पर सोनू ले गया था दोस्तों को नेपाल- बेटा होने पर पशुपतिनाथ दर्शन की थी मन्नत- कंप्यूटर और पान की दुकान अनिल राजभर चकजैनब निवासी चलाता था जिसकी सोनू से गहरी दोस्ती थी।

पांच भाई में सबसे छोटा था सोनू– चक जैनब निवासी सोनू जायसवाल (30) पुत्र राजेंद्र प्रसाद जायसवाल की कादीपुर में बीयर और शराब की दुकान है। परिवार के कई सदस्य वाराणसी रहते हैं। सोनू भी ज्यादातर बाहर ही रहता था। शराब की दुकान को भी सोनू ही देखता था। पिता घर पर ही रहते हैं। इसकी पत्नी संगीता और सभी चारों भाइयों का रो-रोकर बुरा हाल था। सोनू की दो पुत्रियां और एक पुत्र है।

बाइक एजेंसी में फाइनेंस का काम देखता था विशाल-
अलावलपुर निवासी विशाल शर्मा (23) टीवीएस बाइक एजेंसी में फाइनेंस का काम देखता है। वहीं पिता संताेष नाइजीरिया में रहते हैं। छोटा भाई विश्वजीत 12वीं का छात्र है। अविवाहित बेटे की मौत होने की जानकारी होने के बाद मां सरिता रोते-रोते बेहोश हो जा रही थीं। वहीं जानकारी होने के बाद स्वजन को ढांढस बंधाने के लिए लोगों की भारी भीड़ लगी रही।

अलावलपुर में जनसेवा केंद्र चलाता था अभिषेक- नोनहरा थाना के धरवां निवासी अभिषेक कुशवाहा (25) अलावलपुर में सहज जनसेवा केंद्र का संचालक था। पिता चंद्रमा कुशवाहा किसान हैं। मां मालती देवी का छोटे बेटे की मौत के बाद करूण क्रंदन देखकर पूरे गांव में मातम पसरा रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here