वीआईपी नेता रामनाथ ने किया गरीब कन्या का विवाह
गोरखपुर। वीआईपी नेता व चौरीचौरा विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशी रहे रामनाथ निषाद ने एक गरीब कन्या का विवाह आज कराया झरनाटोला कोड़ईया निवासी निर्धन परिवार की बेटी मुस्कान पुत्री रामदास राजभर की शादी कोड़ईया काली मंदिर पर बहुत ही धूमधाम से हिन्दू रीतिरिवाजों से कराई गई। विवाह में खर्च की पूरी जिम्मेदारी ने निषाद लिया।
रामनाथ निषाद की माने तो शादी में कोई कोर कसर नही छोड़ी गई। शादी में सभी लोगों के नाश्ता, पानी और भोजन की व्यवस्था की गई थी। उन्होंने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया और कहा कि इस शादी के मौके पर सभी लोग सम्मिलित हो कर बर-बधु को अपना आशीर्वाद प्रदान करने के साथ ही साथ इस पवित्र क्षण के साक्षी बनें।
उन्होंने बताया कि बच्ची की कन्या दान भी करना चाहता थे, परन्तु माता पिता के इस अधिकार को कोई छीन नहीं सकता इसलिए मेरी धर्मपत्नी श्रीमती माया देवी और मैं पाँव पूज का रश्म पूरा किया। उन्होंने कहा कि ऐसे कर्यों को कर हमें बहुत खुशी मिलती है।