एलएलबी में प्रवेश के लिए कॉउंसलिंग गुरुवार से
दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय, गोरखपुर
गोरखपुर। दीनदयाल उपाध्याय गोरखपुर विश्वविद्यालय में एलएलबी सत्र 2022-23 के लिए कॉउंसलिंग 22 सितम्बर वृहस्पतिवार से प्रारंभ होगी। अधिष्ठाता विधि संकाय प्रो नसीम अहमद ने बताया कि प्रवेश प्रक्रिया विधि संकाय भवन में सम्पन्न होगी तथा छात्र अपने सभी प्रमाण पत्रों की मूलप्रति एवं स्वहस्ताक्षरित दो-दो छायाप्रति ले कर आये।
सामान्य वर्ग- 22 सितम्बर 9:00 से 03:00 बजे तक सामान्य वर्ग – 124 अंक या इससे अधिक, इसी दिन 2:00 से 04:00 बजे सामान्य वर्ग (विशेष श्रेणी) – समस्त अभ्यर्थी
23 सितम्बर को 12:00 से 02:00 सामान्य वर्ग प्रतीक्षा सूची- 1- 116 अंक या इससे अधिक, इसी दिन 12:00 से 02:00 बजे तक सामान्य वर्ग प्रतीक्षा सूची – 1-108 अंक या इससे अधिक इसी दिन 02:00 से 04:00 ईडब्ल्यूएस – 104 अंक या इससे अधिक
*अन्य पिछड़ा वर्ग* 24 सितम्बर को 9:00 से 03:00 बजे तक, अन्य पिछड़ा वर्ग – 118 अंक या इससे अधिक
अन्य पिछड़ा वर्ग विशेष श्रेणी – समस्त अभ्यर्थी अन्य पिछड़ा वर्ग प्रतीक्षा सूची – 104 अंक या इससे अधिक
*अनुसूचित जाति* 26 सितम्बर को 9:00 से 04:00 बजे तक, अनुसूचित जाति- 102 अंक या इससे अधिक
अनुसूचित जाति वर्ग विशेष श्रेणी – समस्त अभ्यर्थी
अनुसूचित जाति वर्ग प्रतीक्षा सूची – 84 अंक या इससे अधिक, अनुसूचित जनजाति – 80 अंक या इससे अधिक
अनुसूचित जनजाति प्रतीक्षा सूची – समस्त अभ्यर्थी