चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी वीडियो मामले में हंगामे के बाद छात्रा गिरफ्तार

0
368

चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी वीडियो मामले में हंगामे के बाद छात्रा गिरफ्तार

SSP मोहाली बोले- सिर्फ एक वीडियो मिला

हॉस्टल में छात्रा ने 60 छात्राओं के नहाते वक्त वीडियो बनाने के आरोप

छात्रा के पुरुष दोस्त ने इंटरनेट मीडिया पर किए वायरल, परेशान छात्राओं ने किया प्रदर्शन

दिल्ली डेक्स। चंडीगढ़ विश्वविद्यालय मोहाली गर्ल्स हास्टल में सनसनीखेज मामला सामने आने के बाद से छात्र छात्राएं हंगामा कर दिये हैं। एक छात्रा कई अन्य दूसरी छात्राओं की नहाते वक्त वीडियो बनाने की बात ट्यूट पर तेजी से फैल गई। बताया गया कि एक छात्रा वीडियो बना कर अपने एक दोस्त को भेजती थी। दोस्त शिमला का रहने वाला है।
आरोपो में बताया गया कि छात्रा के दोस्त ने इन वीडियो को इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया। हालांकि पुलिस इसकी जांच कर रही है। पहले मामले की शिकायत कालेज प्रबंधन को दी गई, लेकिन प्रशासन चुप्पी साधे रहा। बीती रात अचानक कुछ छात्राओं ने आत्महत्या का प्रयास किया तो मामले ने तूल पकड़ा। हालांकि एसएसपी मोहाली ने आत्महत्या की बात से इन्कार कर दिया है। उन्होंने बताया कि एंबुलेंस से ले जाई जा रही छात्रा तनाव में आ गई थी। उन्होंने कहा कि रात में ही प्रथमिकीय दर्ज कर आरोपी छात्रा को हिरासत में ले लिया गया है। अबतक के पूछताछ में जो जानकारी आयी है उसके अनुसार आरोपी छात्रा ने किसी दूसरी छात्रा का वीडियो नही बनाया है वह अपना खुद का वीडियो बनाई है मामले की गहन जांच की जा रही है।
इस घटना से यूनिवर्सिटी में छात्राओं ने उग्र प्रदर्शन शुरू कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here