पाकिस्तान में बम धमाका 57 लोगो की मृत्यु
आतंकवादियों ने शिया मस्जिद को बनाया निशाना 200 से अधिक घायल
पाकिस्तान के पेशावर की एक शिया मस्जिद में शुक्रवार को जुम्मे की नमाज के दौरान भीषण आत्मघाती बम विस्फोट हुआ जिसमें 57 लोगों के मारे जाने वह 200 से अधिक के घायल होने की सूचना मिली है
प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस घटना की जांच के लिए आदेश दिया है। अमेरिका ने इस हमले की घोर निंदा किया। पीड़ितों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई। पाकिस्तान से प्रकाशित डॉन अखबार के अनुसार एक बचाव कार्य मे लगे अधिकारी ने जानकारी दिया कि पाकिस्तान के उत्तर पश्चिम शहर के क़िस्सा खवानी बाजार स्थित जामिया मस्जिद में बम धमाका हुआ इस दौरान मस्जिद नमाजियों से भरी हुई थी। इस घटना की फिर अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है।