सीएम योगी के हेलीकॉप्टर से टकराया पक्षी, बड़ी दुर्घटना होने से बचे

0
479

सीएम योगी के हेलीकॉप्टर से टकराया पक्षी, बड़ी दुर्घटना होने से बचे

वाराणसी के पुलिस लाइन में इमरजेंसी लैंडिंग

वाराणसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को बड़ी दुर्घटना होने से बार-बार बच गए। आसमान में लगभग 1550 फीट की ऊँचाई पर मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर से पक्षी के टकराने की घटना सामने आई है जिसके बाद वाराणसी के पुलिस लाइन में CM के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग कराया गया। जहाँ से उन्हें सकुशल सर्किट हाउस लाया गया, CM के लिये लखनऊ से वाराणसी स्टेट प्लेन को बुलाया गया।
वाराणसी दौरे पर पहुंचे सीएम योगी ने रविवार सुबह 9.05 बजे सर्किट हाउस से पुलिस लाइन पहुंचे। उन्होंने हेलीकॉप्टर से लखनऊ के लिए उड़ान भरा लेकिन आसमान में लगभग 1550 फिट की ऊँचाई पर पक्षी से टकराने के बाद पुलिस लाइन में ही हेलीकॉप्टर की लैंडिंग करा दी गई।
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने बताया कि हेलीकॉप्टर में बर्ड हिट हो गया था इसलिए सावधानी के लिए हेलीकॉप्टर वापस आ गया। मुख्यमंत्री को सकुशल सर्किट हाउस लाया गया है। उन्हें वाराणसी से लखनऊ जाने के लिये राजकीय विमान आ रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बाबतपुर एयरपोर्ट से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here