अच्छा कार्य करने वाले CHO पुरस्कृत होगें- DM

0
352

अच्छा कार्य करने वाले CHO पुरस्कृत होगें- DM

लापरवाही बरतने वालों पर होगी कार्यवाही

विनय शर्मा
गोरखपुर। जिलाधिकारी विजय किरण आन्नद ने एनेक्सी भवन सभागार मे स्वास्थ्य विभाग के सीएचओ के संवेदनीकरण कार्यशाला मे कहा कि स्वास्थ्य विभाग के सभी योजनाओं का लाभ प्रत्येक नागरिक को दिलाने मे सीएचओ की बहुत बडी भूमिका है, सीएचओ अच्छा कार्य करेगें तो उन्हे पुरस्कृृत किया जायेगा और खराब कार्य करने वालो को दडित भी किया जायेगा।
उन्होने कहा कि ग्राम स्तर पर आयेजित होन वाले वीएचएनडी/चौपाल आदि अनिवार्य रूप से उपस्थित रहे और गाव मे जाकर स्वास्थ्य विभाग की योजनाओ के बारे मे लोगो को जागरूक करने के साथ ही उनको योजनाओ का लाभ दिलाने मे मदद भी करे। सीएचओ जनपद मे चिन्हित सैम/मैम बच्चो की लिस्ट लेकर उनके परिजनो को योजनाओे का लाभ दिलाकर उन्हे कुपोषण से मुक्त करने मे मदद करे । उन्होने सही कार्य न करने पर डीसीपीएम/बीसीपीएम को नोटिस भी जारी करने का निर्देश दिया। कार्यशाला मे सभी सीएचओ को एचबीएनसी,फलेरिया,टीबी सहित विभिन्न योजनाओं की जानकरी दी गयी।
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी गण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here