- पत्रकार हत्या कांड पर प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया ने लिया संज्ञान, यूपी सरकार से रिपोर्ट तलब
- नई दिल्ली। प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया (PCI) ने उत्तर प्रदेश के एक हिंदी दैनिक के पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की कथित हत्या पर स्वत: संज्ञान (Suo-motu Cognizance) लिया है। PCI की अध्यक्ष न्यायमूर्ति रंजना प्रकाश देसाई ने इस घटना पर चिंता जताते हुए उत्तर प्रदेश सरकार से रिपोर्ट तलब की है।
उन्होंने इस मामले की तथ्यात्मक जानकारी के लिए मुख्य सचिव, गृह (पुलिस) विभाग के सचिव, पुलिस महानिदेशक (DGP), सीतापुर के पुलिस अधीक्षक (SP) और जिला मजिस्ट्रेट (DM) को आदेश दिया है।