सीएम योगी ने 175 करोड़ के 116 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया

0
153

सीएम योगी ने 175 करोड़ के 116 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने योगीराज बाबा गम्भीर नाथ सांस्कृतिक केन्द्र एवं प्रेक्षागृह में 175 करोड़ रूपये की 116 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। जिसमे 145.67 करोड़ रुपये की लागत से हुए 82 विकास कार्यों का लोकार्पण एवं 29.61 करोड़ रुपये की लागत से 34 विकास कार्यों का शिलान्यास शामिल है। लोकार्पित होने वाली परियोजनाओं में सर्किट हाउस के समीप विकसित हर्बल पार्क भी शामिल है।
मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम के उपरान्त हर्बल पार्क का निरीक्षण कर वहां पौधरोपण किया। जीडीए की खोराबार टाउनशिप एवं मेडिसिटी योजना के लाभार्थियों के बीच भूखंडों तथा फ्लैट्स की ई-लॉटरी की प्रक्रिया संपन्न पूरी किया गया। मुख्यमंत्री ने 6 आवंटियों को आवंटन प्रमाण पत्र प्रदान किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज 175 करोड़ की विकास की विभिन्न परियोजनाओं के लोकार्पण एवं शिलान्यास के साथ खोराबार टाउनशिप एवं मेडिसिटी के भूखण्डों/फ्लैटो की ई-लाटरी के आवंटन का शुभारम्भ भी हुआ है। गोरखपुर विकास प्राधिकरण के द्वारा संचालित इस टाउनशिप परियोजना में 560 ईडब्लूएस, 440 एलआईजी, 420 मिनी एलआईजी, 560 एमआईजी की फ्लैट का आवंटन किया गया। भूखण्डों में 116 एलआईजी, 89 एमआईजी एवं 106 एचआईजी के भूखण्ड लाभार्थियों को मिलेगे।
योगी ने कहा कि आज का समय आर्थिक युग का समय है। जब देश या प्रदेश समृद्धि विरासत के साथ साथ आर्थिक रूप से भी समृद्धि होगा तो उसकी प्रति व्यक्ति आय में भी वृद्धि होगी। प्रति व्यक्ति आय में वृद्धि से व्यक्ति की बुनियादी आवश्यकताओ की पूर्ति व्यवस्थित ढंग से होगी। इससे इज आफ लिविंग के लक्ष्य को प्राप्त करना आसान होगा। लिविंग के माध्यम हमारे गांव थें, महात्मा गांधी इसीलिए ग्राम स्वराज की बात की थी। प्राचीन काल में गांव स्वावलम्बी व आत्म निर्भर हुआ करते थे सरकारों पर उनकी निर्भरता न के बराबर थी।
मुुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 6.5 वर्षों में सरकार आवासहीन 55 लाख गरीबों को आवास उपलब्ध कराई है। प्रधानमंत्री आवास योजना के द्वारा लाभ प्रदान किया गया और बचे हुए गरीबो को मुख्यमंत्री आवास योजना के द्वारा लाभांवित हुए। प्रधानमंत्री के कारण देश में 12 करोड़ शौचालय बन गये है उ0प्र0 में पौने 3 करोड़ शौचालय बन गये है 55 लाख आवास, विद्युत कनेक्शन, रसोइ गैस कनेक्शन, निराश्रित दिव्यांग, वृद्धावस्था पेंशन, राशन कार्ड, आयुष्मान कार्ड आदि सरकार द्वारा इज आफ लिविंग के लिए उठाये गये कदम है।
शिलान्यास योजनाओ में 22 परिषदीय विद्यालयों के कायाकल्प, 63 नगर परिषदीय विद्यालयों में स्मार्ट क्लास, सामुदायिक भवन, इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन आदि प्रमुख है।
इस अवसर पर सांसद रविकिशन, विधायक विपिन सिंह ने भी लोगो को सम्बोन्धित किया। उपाध्यक्ष गोरखपुर विकास प्राधिकरण ने कार्यक्रम के बारे मे जानकारी देते हुये लोगो का स्वागत किया। महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव, विधायक श्रीराम चौहान, प्रदीप शुक्ल, डा0 विमलेश पासवान, फतेह बहादुर सिंह, महेन्द्र पाल सिह, एमएलसी एवं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ धर्मेंद्र सिंह, सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि गण एवं उच्च अधिकारी गण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here