मुख्यमंत्री ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का किया हवाई निरीक्षण

0
327

मुख्यमंत्री ने बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों का किया हवाई निरीक्षण

गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज गोरखपुर से लखनऊ जाते समय गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, अंबेडकरनगर, गोंडा, अयोध्या और बाराबंकी के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हवाई निरीक्षण किये।
गोरखपुर में पिछले कुछ दिनों से खतरे के निशान से ऊपर बह रही सरयू एवं राेहिन का जलस्तर खतरे के बिन्दु से नीचे आ चुका है। गुरुवार की शाम सरयू, राप्ती व रोहिन तीनों नदियों के जलस्तर में कमी मिली। जिले में करीब 46 गांव प्रभावित हैं। इनमें से 41 गोला तहसील में जबकि पांच खजनी तहसील के गांव हैं। इन गांवों में आवागमन के लिए 40 नाव लगाई गई है। बाढ़ से प्रभावित गांवों में राहत कार्यों के लिए 12.61 करोड़ रुपये का बजट स्वीकृत किया गया है। जिले में अब तक 17 हजार 791 लोग प्रभावित हुए हैं। सतर्कता की दृष्टि से चार मेडिकल टीमों को सक्रिय रखा गया है। इन टीमों के पास पर्याप्त मात्रा में दवा, ओआरएस, एंटी स्नेक वेनम एवं क्लोरीन गोली उपलब्ध है। अब तक 482 लोगों का उपचार किया जा चुका है। लोगाें की सुविधा के लिए जिला आपदा कार्यालय में बाढ़ कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। 24 घंटे सक्रिय रहने वाले इस कंट्रोल रूम में संबंधित विभागाें के कर्मचारियों की शिफ्टवार ड्यूटी लगाई गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here