बीते दिनों लखनऊ में एक व्यक्ति को कमर के निचले हिस्से में एक पालतू कुत्ते ने काट लिया था. इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. इस घटना के बाद पुलिस ने कुत्ते के मालिक को गिरफ्तार कर लिया था. वहीं कुत्ते को नगर निगम की टीम ले गई थी. अब दोनों को रिहा कर दिया गया है. कुत्ते के मालिक का कहना है कि कुत्ता थोड़ा शरारती है, इसलिए काट लिया था. उसे हम रानी पांडेय कहकर बुलाते हैं.
कुत्ते के मालिक राजेंद्र पांडेय का कहना है कि जिस शख्स को कुत्ते ने काटा, वह उनके घर पर छोटे भाई को बुलाने आया था. वह जब घर में घुसने लगे तो उसी दौरान कुत्ते ने काट लिया।
राजेंद्र का कहना है कि कुत्ता उनके घर का महत्वपूर्ण सदस्य है. हम उसके बगैर एक पल भी नहीं रह सकते. राजेंद्र ने कहा कि मैं जब धार्मिक हूं तो मेरा कुत्ता भी धार्मिक प्रवृत्ति का है और उसे मिठाई खाना पसंद है। हम लोग उसे प्यार से रानी पाण्डेय बुलाते है।
कुत्ते के मालिक राजेंद्र का कहना है कि उसे सभी जरूरी टीके लगवाए हैं।