संदिग्ध अवस्था में मेडिकल स्टोर संचालक का शव मिला

0
323

संदिग्ध अवस्था में गुलहरिया थाना क्षेत्र शव मिला

गोरखपुर। गुलहरिया थाना क्षेत्र के बेलवा रायपुर के जोगीबीर टोला स्थित एक मकान से फैलती बदबू की सूचना ग्राम प्रधान ने पुलिस को दिया। मुकामी पुलिस पहुंची और दरवाजा तोड़ कर घर के अंदर दाखिल हुई। जहां मेडिकल स्टोर संचालक का शव संदिग्ध अवस्था में मिला। छत की कुण्डी और गले में बंधी रस्सी टूटी हुयी थी। कमरे में कूलर चल रहा था और मोबाइल पास में पड़ा था। पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी है।
सूत्रों के अनुसार पिपराइच थाना क्षेत्र के मुगलपुरा निवासी भगवती गुप्ता पुत्र रंगीलाल गुप्ता 26 वर्ष, कुशीनगर जनपद के अहिरौली इलाके के सखौली गांव में मेडिकल स्टोर चलाता था। गुलरिहा थाना क्षेत्र के बेलवा रायपुर के जोगीबीर टोला में नया मकाम बनवा रहा था। घरवालों का कहना है कि मृतक का परिवार से बहुत तालमेल नहीं था पत्नी मीरा देबी मयके में रहती थी। मृतक का जहाँ शव मिला है वही रहता था।
मृतक चार भाईयों में सबसे बड़ा है। एक वर्ष पहले झुगिया निवासी चन्द्रिका प्रसाद की बेटी मीरा से हुआ।
हल्का दरोगा चन्द्रभान सिंह ने बताया कि शव तीन चार दिन पुराना लग रहा है। प्रथम दृष्टिया आत्महत्या का मामला लग रहा है। परिजनों ने फांसी लगा कर आत्महत्या करने की सूचना दी है। पोस्टमार्टम कराया जा रहा है, रिपोर्ट आनके बाद विधिक कार्रवाई की जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here