खजनी घटना- एक दरोगा व दो सिपाही निलंबित

0
328

खजनी घटना- एक दरोगा व दो सिपाही निलंबित

मऊधर गांव मामले के अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

गोरखपुर। खजनी के मउधर मंगलपुर गांव में छज्जे के निर्माण को लेकर हुए बवाल के मामले में एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने रविवार की देर रात दारोगा बांके यादव, सिपाही सूरज यादव और मनोज यादव को सस्पेंड कर दिया। तीनों की विभागीय जांच का निर्देश दिया गया है। आरोप है कि पूरे मामले को इन्होंने गंभीरता से नहीं लिया। जिसके वजह से बवाल हुआ, साथ ही एसडीएम कोर्ट के स्टे आदेश के बाद भी निर्माण चल रहा था। वहीं पुलिस को मौके पर पहुंचने में एक घंटे लग गए।
उधर पुलिस ने मुख्य नामजद आरोपी भगवान दास उर्फ मुन्ना को सोमवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया। मुन्ना एसएसबी में जवान है। वहीं दूसरे आरोपी व उत्तर प्रदेश पुलिस में लखनऊ में तैनात सिपाही की तलाश में दबिश जारी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है बचे हुए आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दी गई हैं। उन्हें भी बहुत ही जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
एसएसबी व पुलिस के जवान के लिये विभागीय कार्रवाई करने के लिए संबंधित विभाग को पत्र लिखा जा रहा जहां से इनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करते हुए निलंबन की कार्यवाही की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here