IGRS पोर्टल पर मिले जन शिकायतों का निस्तारण नही करने वाले 21 अधिकारियों पर DM गोरखपुर की गाज

0
350

IGRS पोर्टल पर मिले जन शिकायतों का निस्तारण नही करने वाले 21 अधिकारियों पर DM गोरखपुर की गाज

गोरखपुर। जिलाधिकारी कृष्णा करूणेश ने जनपद मे जन शिकायतों का निस्तारण समय से गुणवत्ता परक ढंग से न करने एवं माह के समाप्त होने के उपरान्त प्रकरण लाम्बित रहने पर जनपद के 21 अधिकारियांे का एक दिन का वेतन बाधित करने का निर्देश दिया है। उक्त निर्देश उन्हांेने आईजीआरएस पोर्टल पर आ रही शिकायतों के निस्तारण के समीक्षा के दौरान दिये। उन्होंने कहा कि जन शिकायतांे का समय और गुणवत्ता परक निस्तारण करना सभी दायित्व है। इसमे किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही होगी
जिलाधिकारी ने जिन अधिकारियो का वेतन बाधित किया है उनमे अधिशासी अभियंता वि0न0वि0 खण्ड प्रथम विद्युत विभाग, अधिशासी अभियंता ग्रामीण 3 विद्युत, अधिशासी अभियंता भण्डार विद्युत, मुख्य अभियंता जल निगम, अधिशासी अभियंता विद्युत ग्रामीण प्रथम, बन्दोबस्त अधिकारी चकबन्दी, होमगार्ड कमाण्डेंट मण्डलीय प्रशिक्षण केन्द्र, मुख्य परियोजना प्रबंधक उ0प्र0 राज्य सेतु निगम, खण्ड विकास अधिकारी बड़हलगंज, अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत बांसगांव, उप खण्ड अधिकारी विद्युत गोला, उप खण्ड अधिकारी विद्युत सदर, अधिशासी अभियंता निर्माण खण्ड तृतीय लो0नि0वि0, उप निदेशक समाज कल्याण, अधिशासी अभियंता सिंचाई जल संसाधन, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक शिक्षा विभाग, प्रभागीय लागिंग प्रबंधक वन निगम, अधीक्षण अभियंता विद्युत, अधीक्षण अभियंता सिंचाई, जल संसाधन गण्डक 2 तथा अधिशासी अभियंता सिंचाई जल संसाधन गोरखपुर शामिल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here