शंकराचार्य के नेतृत्व में फल फूल रहा है सनातन धर्म

0
452

शंकराचार्य के नेतृत्व में फल फूल रहा है सनातन धर्म

 

गोरखपुर। चंद्रकांति रमावती देवी आर्य महिला पीजी कॉलेज में दृश्य कला विभाग एम0एड0विभाग एवं आई क्यू0सी0 के संयुक्त तत्वावधान में “भारतीय प्राच्य परंपरा में आदि गुरु शंकराचार्य का योगदान “विषय पर व्याख्यान हुआ। बऔर मुख्य अतिथि पदमश्री योगेंद्र बाबा ने कहां कि आदि शंकराचार्य के नेतृत्व में ही सनातन धर्म आज फल फूल रहा है।
विशिष्ट अतिथि बिरेंद्र गुप्त ने शंकराचार्य के अद्वैत वेदांत पर अपने विचार व्यक्त किए। अतिथि के रूप में जितेंद्र श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव एवं प्रेम पराया उपस्थित थे।
महाविद्यालय की प्रबंधक डॉ विजयलक्ष्मी ने कहा कि आदि गुरु शंकराचार्य केदारनाथ क्षेत्र में समाधि ली और केदारनाथ मंदिर का जीर्णोद्धार भी करवाया। डॉ0अपर्णा मिश्रा ने भी वक्तव्य दिया। संचालन सोनू दुबे ने किया। सह संयोजक डा0 रेखा रानी शर्मा, सयोजक डॉ0 रेखा श्री0 ने अतिथियों का स्वागत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here