बस्ती से अपहृत 13 साल का मासूम सकुशल बरामद, दो अपहरणकर्ता गिरफ्तार
- 50 लाख रुपए की मांगी थी फिरौती
- गोरखपुर के सहजनवां से एस टी एफ ने किया बरामद
विनय शर्मा
गोरखपुर/ बस्ती। रुधौली थाना क्षेत्र के रूधौली से एक सप्ताह पूर्व 13 वर्षीय मासूम का किडनैप हो गया था इसे बस्ती के कप्तान आशीष श्रीवास्तव ने गंभीरता से लेते हुए अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी एवं मासूम को सकुशल बरामद करने का निर्देश अपने मातहतों को दे रखा था। जिस के क्रम में एसटीएफ और पुलिस टीम ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर 30 अप्रैल की भोर में गोरखपुर जनपद के सहजनवा स्थित शिवपुरी कॉलोनी के एक घर के कमरे से बरामद किया।
एसपी आशीष श्रीवास्तव के निर्देशन में बस्ती पुलिस को बड़ी सफलता मिली।
किडनैप हुए 13 वर्षीय अखंड कसौधन उर्फ अनुज को पुलिस ने सकुशल बरामद किया।
आपको बता दे कि 13 वर्षीय अखंड का 7 दिन पूर्व अपहरण हो गया था। बच्चे को पुलिस ने सहजनवा से सकुशल बरामद किया।
13 वर्षीय बच्चें का अपहरण रुधौली थाना क्षेत्र के रुधौली कस्बे से हुआ था।अपहरणकर्ताओं ने बच्चें को बंधक बनाकर सहजनवा थाना क्षेत्र में शिवपुरी कालोनी में रखा था।
मौके से दो अपहरणकर्ताओं सूरज सिंह और आदित्य सिंह को गिरफ्तार किया गया है। दोनों सगे भाई सहजनवां के रहने वाले है। दोनों अपहरणकर्ताओं से रुधौली थाना में पूछताछ चल रही है।
साइबर थाना, हरैया पुलिस रुधौली पुलिस, सर्विलांस सेल, एंटी नारकोटिक्स टीम, एंटी व्हीकल टीम, SOG की सँयुक्त मासूम को सकुशल बरामद करने में लगी हुई थी।
साइबर थाना, थाना प्रभारी विकास यादव, SHO हरैया शैलेश सिंह, SHO रुधौली राम कृष्ण मिश्रा की टीम, एंटी नारकोटिक्स टीम प्रभारी योगेश कुमार सिंह, एंटी व्हीकल टीम प्रभारी गजेंद्र प्रताप सिंह, सर्विलांस सेल प्रभारी दुर्गविजय, SOG टीम प्रभारी उमेश चंद्र वर्मा, की संयुक्त टीम बच्चे को बरामद करने में लगी हुई थी। मासूम का अपहरण करने के बाद अपहरणकर्ताओं ने परिजनों से 50 लाख की फिरौती मांगी थी।
*एडीजी ने परिजनों को दिया था भरोसा*
घटना के बाद एडीजी अखिल कुमार ने मौके पर पहुचकर परिवार वालो को बच्चे को सकुशल बरामद करने का भरोसा दिया था। बच्चे को बरामद करने में सर्विलांस सेल के जनार्दन प्रजापति कांस्टेबल, सत्येंद्र सिंह, हिन्दे आजाद, साइबर थाना के मनिंद्र प्रताप चंद्र, मनोज राय, एंटी व्हीकल टीम के राघवेंद्र दुबे ,राम सुरेश यादव, एंटी नारकोटिक्स टीम के हेड कांस्टेबल महेंद्र यादव, कांस्टेबल महेंद्र यादव, गुप्ता, सर्वेश नायक, SOG टीम के दिलीप कुमार, अजय दुबे शामिल रहें।