गोरखपुर के खोराबार थाना क्षेत्र में ट्रीपल मर्डर
रायगंज गांव में पति-पत्नी और बेटी की गला रेत कर हत्या
मौके पर पहुंचे ADG, DIG, SSP
विनय शर्मा
गोरखपुर। खोराबार थाना क्षेत्र के रायगंज गांव में सोमवार की रात भाई के घर वैवाहिक कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे 45 वर्षीय व्यक्ति उसकी पत्नी व बेटी की गला रेतकर हत्या कर दी गई। घटना की जानकारी होने के बाद गांव में सनसनी फैल गई। फोरेसिंक टीम के साथ गांव में पहुंचे एडीजी, डीआइजी व एसएसपी मामले की छानबीन कर रहे हैं। घटना की वजह पता नहीं चली है। एहतियात के तौर पर गांव में फोर्स तैनात कर दी गई है।
रायगंज निवासी 45 वर्षीय गामा के छोटे भाई रामा के बेटी की 28 अप्रैल को शादी है। सोमवार की रात को मटकोड़वा था। रात लगभग 8.30 बजे पत्नी संजू, बेटी प्रीती के साथ कार्यक्रम में शामिल होने पैदल ही गांव के बंगला टोला पर स्थित रामा के घर जा रहे थे। घर से लगभग 800 मीटर पर दूर सुनसान स्थान पर बदमाशों ने धारदार हथियार से गला रेतकर तीनों की हत्या कर दी। दूसरे रास्ते से कार्यक्रम में शामिल होने जा रहा बेटा अच्छेलाल बच गया। रात नौ बजे तक परिवार गामा के न पहुंचने पर परिवार के लोगों ने खोजबीन शुरु की तो सड़क किनारे शव मिला।
सूचना मिलने पर फोर्स के साथ पहुंचे एसएसपी डा. विपिन ताडा, एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्वनोई तीनों के शव को थाने ले आए। घटना को लेकर गांव में आक्रोश है।