गोरखपुर- गुलरिहा पुलिस ने तीन लुटेरों को किया गिरफ्तार

0
346

गोरखपुर- गुलरिहा पुलिस ने तीन लुटेरों को किया गिरफ्तार

विनय शर्मा
गोरखपुर। गुलरिहा पुलिस ने सोमवार को 3 पेशेवर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके पास से तमंचा व लूट की सामग्री बरामद किया है।

पुलिस के अनुसार इनकी एक गैंग है और ये तमंचा दिखाकर राह चलते लोगों से लूट की घटनाओं को अंजाम देते हैं। उनकी पहचान 22 वर्षीय मन्नू उर्फ विदुर पुत्र पन्नेलाल निवासी छोटी रेतवहिया जंगल धूषण थाना पिपराईच, 23 वर्षीय झीनक पुत्र रामसजन निषाद निवासी हसनगंज जंगलधूषण थाना पिपराईच और 23 वर्षीय शिवकुमार गुप्ता उर्फ गोलू पुत्र दीनानाथ गुप्ता निवासी मंझरिया जंगलधूषण थाना पिपराईच के रूप में हुई।
एसपी नार्थ मनोज कुमार अवस्थी व सीओ चौरीचौरा अखिलानंद उपाध्याय ने बताया कि 20 अप्रैल 2022 को जरीना अपने देवर के साथ रात के 9 बजे मोटरसाइकिल से SGPGI लखनऊ डाक्टर को दिखाने के लिए जा रही थी। उसे रोडवेज बस स्टैड गोरखपुर से बस पकड़ना था। इस दौरान बरगदही (केवटान) टोला के पास सड़क पर एक सफेद रंग के अपाचे मोटर साइकिल से तीन युवकों ने जरीना का पर्स लूट लिया। जिसमें एप्पल कंपनी का मोबाइल व 8000 रुपये और दवा की पर्ची थी। घटना में जरीना सड़क पर गिर पड़ी थी और घायल हो गई थीं। गुलरिहा पुलिस केस दर्ज कर जांच कर रही थी।
इस घटना को अंजाम देना इन तीनों से स्वीकार किया है। इसके अलावा इन्होंने 13 अप्रैल 2022 को दोपहर कौलहा पेट्रोल पम्प के आगे फूलवरिया गांव के पास एक साईकिल सवार से बीस हजार रुपये लूटा था वहीं 6 अप्रैल 2022 को शाम को बरगदही बाजार से ही एक महिला से गले की चेन लूट ली थी। जिसे इन लोगों ने नेपाल में लेजाकर 10000 रुपये मे बेच दी थी। पुलिस के अनुसार गैंग का सरगना मन्नू है। मन्नू इससे पहले भी पशु तस्करी के आरोप में जेल जा चुका है। मन्नू उर्फ विदुर के खिलाफ गुलरिहा व पिपराइच थाने में लूट, हत्या के प्रयास, सेवन सीएलए के आरोप में पहले से ही 7 केस, झीनक के खिलाफ 6 केस और शिवकुमार गुप्ता उर्फ गोलू के खिलाफ 5 केस दर्ज हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here