परियोजनाओं को निर्धारित समय में पूर्ण करने का निर्देश

0
382

परियोजनाओं को निर्धारित समय में पूर्ण करने का निर्देश

लखनऊ l जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह ने आज उदयगंज स्थित सिंचाई एवं जल संसाधन विभाग के मुख्यालय (सभागार) में विभिन्न निर्माणाधीन परियोजनाओं की क्षेत्रवार समीक्षा बैठक की।

इस अवसर पर उन्होंने विभागीय अधिकारियों से सिंचाई और बाढ़ से संबंधित महत्वाकांक्षी एवं निर्माणाधीन परियोजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली तथा निर्देश दिया कि निर्माणाधीन परियोजनाओं को निर्धारित समयावधि में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखते हुए पूर्ण किया जाय।
जलशक्ति मंत्री ने निर्देश दिया कि जहां विभाग की भूमि पर अतिक्रमण है, उनको चिन्हित कराकर तत्काल अतिक्रमण मुक्त करवाएं। उन्होंने सिंचाई विभाग की जमीनों को पिकनिक स्पॉट के रूप में विकसित किए जाने पर विचार किए जाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिये कि बाढ़ से संबंधित सभी परियोजनाओं को तय समय से पूर्ण कर लिया जाए, ऐसी परियोजनाओं को तैयार करें, जिससे बाढ़ की समस्या का स्थाई समाधान किया जा सके।
समीक्षा बैठक में जलशक्ति राज्यमंत्री दिनेश खटीक तथा रामकेश निषाद, प्रमुख अभियन्ता एवं विभागाध्यक्ष ए.के. सिंह, प्रमुख अभियंता परियोजना मुस्ताक अहमद, प्रमुख अभियंता यांत्रिक देवेंद्र कुमार अग्रवाल, प्रमुख अभियंता परिकल्प एवं नियोजन एनसी उपाध्याय शामिल रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here