एनईआर महाप्रबंधक ने डीआरएम वाराणसी को किया समानित
67वें रेल सप्ताह समारोह पुरस्कार आयोजित
कार्यालय संवाददाता
गोरखपुर। अप्रैल पूर्वोत्तर रेलवे के 67 वें रेल सप्ताह समारोह पुरस्कार-2022 में उत्कृष्ट कार्यो के
लिए वाराणसी मंडल को पुरस्कृत किया गया है।
महाप्रबंधक पूर्वोत्तर रेलवे अनुपम शर्मा से उक्त पुरस्कार को मंडल रेल प्रबंधक रामेश्वर पांडेय,वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अजय प्रताप सिंह व मंडल परिचालन प्रबंधक रतनदीप गुप्ता ने ग्रहण किया।
इस अवसर पर आल इंडिया गार्ड्स कौंसिल के जोनल महासचिव शीतल प्रसाद और बरिष्ट गार्ड वाराणसी महेंद्र कुमार दुबे, बृजेश पांडेय,स्टेशन अधीक्षक ई.एच. हाशमी आदि ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बधाई संदेश प्रेषित किया ।