शिल्पा शेट्टी ने शुरू किया अपना VFX स्टूडियो

0
363

शिल्पा शेट्टी ने शुरू किया अपना VFX स्टूडियो

बॉलीवुड के साथ हॉलीवुड फिल्मों पर फोकस

शिल्पा की फ़िल्म निक्कमा पर्दशन के लिये तैयार

वी शर्मा
मुम्बई। शिल्पा शेट्टी उन एक्ट्रेसेज में शामिल हैं जिन्होंने अभिनय के साथ अपने बिजनेस सेंस के लिए भी खूब चर्चा बटोरी है। योग व फिटनेस के लिए मशहूर शिल्पा ने मुंबई में अब एक नया बिजनेस शुरू किया है। शिल्पा ने वीएफएक्स स्टूडियो एसवीएस स्टूडियो शुरू किया है। जहाँ पर बॉलीवुड और हॉलीवुड फिल्मों को तकनीकी रूप से उन्नत बनाया जाएगा।


शिल्पा ने इस कार्य के लिये वेटरन संदीप माने के साथ हाथ मिलाया है, जो एसवीएस स्टूडियो के प्रबंध निदेशक होंगे। माने को वीएफएक्स इंडस्ट्री मे 15 साल का लम्बा अनुभव है। माने ने बाहुबली 2, बाजीराव मस्तानी, पद्मावत, सिम्बा, दंगल, हाउसफुल 3, गोलमान अगेन समेत कई हिट फिल्मों के लिए वीएफएक्स करने वाली टीमों का नेतृत्व किया है। एसवीएस ज्वाइन करने से पहले माने प्राइम फोकस, एनवाई वीएफएक्सवाला और एनिब्रेन में काम किया है।
एसवीएस स्टूडियो की फाउंडर चेयरमैन शिल्पा शेट्टी ऑफिस मुंबई के अंधेरी इलाके में स्थित है। उन्होंने कहा कि वीएफएक्स इंडस्ट्री में शुरुआत करके काफी उत्साहित हैं। फोकस भारत और दुनियाभर के प्रोडक्शन हाउसेज के लिए बेहतरीन वीएफएक्स बनाना है।
शिल्पा की फिल्मों की बात करें तो जल्द ही निकम्मा रिलीज होने वाली है, जिसमें शिल्पा के साथ अभिमन्यु दसानी हैं और शर्ली सेतिया इस फिल्म से बॉलीवुड डेब्यू कर रही हैं। शिल्पा की पिछली रिलीज फिल्म हंगामा 2 है, जो डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आयी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here