कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार- 24 घंटे में 90 फीसद केस बढ़े

0
439

कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार- 24 घंटे में 90 फीसद केस बढ़े

बीते 24 घंटे में 2183 नए मामले आये सामने, 214 लोगों की मौत

राहुल शुक्ला
नई दिल्ली। भारत में मौसम के बदलाव के साथ कोरोना वायरस फिर से रफ्तार पकड़ता दिख रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय के वेवसाइट के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना केस में तेजी से उछाल पाया गया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना के मामलों को लेकर अपडेट जारी किया है। मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार बीते 24 घंटे में 2,183 नए मामले सामने आए हैं तथा 214 लोगो की मौत की पुष्टि हुई है।


गौरतलब है कि एक ही दिन में देश में कोरोना के मामलों में करीब 90 फीसद की बढ़ोतरी हुई है। इससे पहले 17 अप्रैल को कोरोना के 1150 मामले दर्ज किए गए।
मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में कोरोना के 1985 मरीज ठीक भी हुए हैं। इसके साथ ही एक्टिव केस अब 11,542 हो गए हैं। साथ ही मृतकों की संख्या में भी बड़ा इजाफा देखने को मिला है। इस दौरान 214 लोगों की मौत भी हुई है। देश में अब तक कोरोना के कारण 5,21,965 लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक कुल 4,30,44,280 मामले सामने आ चुके हैं जबकि 4,25,10,773 मरीज रिकवर हो चुके हैं।
उल्लेखनीय है एक महीने बाद कोरोना के नए मामले दो हजार से ज्यादा दर्ज किए गए हैं। आखिरी बार दो हजार से ज्यादा केस 18 अप्रैल को सामने आए थे। उस दिन कोरोना के 2075 केस सामने आए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here