जेनेरिक दवाओं में आत्मनिर्भर बने उद्योग : पीयूष गोयल
ग्लोबल चुनौतियों का सामना करने के लिए एक दीर्घकालिक योजना बनानी चाहिए
ग्लोबल सप्लाई चेन के बारे में पूर्वानुमान लगाना पहले के मुकाबले काफी चुनौतीपूर्ण
विनय शर्मा
नई दिल्ली। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने घरेलू फार्मा उद्योग से जेनेरिक दवाओं में मजबूत बनने और कच्चे माल व उत्पादन के बीच बेहतर तालमेल सुनिश्चित करने को बल दिया है। इंडियन ड्रग मैन्यूफैक्चरर्स एसोसिएशन के स्वर्ण जयंती समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि फार्मा उद्योग को ग्लोबल सप्लाई चेन से जुड़ी चुनौतियों का सामना करने के लिए एक दीर्घकालिक योजना बनानी चाहिए।
गोयल ने पिछले एक दशक के दौरान आई तेजी को बरकरार रखने का मंत्र देते हुए कहा कि फार्मा सेक्टर में आत्मनिर्भर बनने के लिए यह आवश्यक है।
उन्होंने कहा कि ग्लोबल सप्लाई चेन के बारे में पूर्वानुमान लगाना लगातार बेहद चुनौतीपूर्ण होता जा रहा है। ऐसे में यह जरूरी है कि हम न सिर्फ जेनेरिक दवाओं के क्षेत्र में अपनी मजबूती पर ध्यान दें, बल्कि कच्चे माल एवं उत्पादन के बीच तालमेल भी बनाए रखें। गोयल के अनुसार देश को लंबी अवधि में आत्मनिर्भर बनने की योजना पर काम करना होगा। ऐसा होने पर ही हम दुनिया के सामने ताकतवर देश के विश्वास के साथ जाएंगे और अपने उद्योग के बेहतर भविष्य के लिए दुनिया के साथ समान शर्तों पर काम करेंगे।