चौरीचौरा विधायक ने बन्धो का किया निरीक्षण

0
376

चौरीचौरा विधायक ने बन्धो का किया निरीक्षण संबंधित अधिकारियों को दिया निर्देश

अपने चुनावी प्रमुख मुद्दे को पूरा करने उतरे नवनिर्वाचित विधायक इंजीनियर सरवन निषाद

गोरखपुर। चौरीचौरा विधानसभा के विधायक ई. सरवन निषाद राजी राजधानी के सिलहटा बंधे का निरीक्षण किया। निषाद ने आगामी मानसून को ध्यान में रखते हुए मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जहां नदी के कटान के कारण सड़क संकरा हो गया है वहां जल्द से जल्द बोल्डर लगवाकर दुरुस्त किया जाए, जिससे कम से कम समय में वहां पक्की पिच रोड का निर्माण कराया जा सके।

उन्होंने कहा कि बोल्डर ऐसे तरीके से लगाया जाए कि फिर से कटान ना हो सके।
निषाद ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि बंधे का टूटना एक बड़ी समस्या है और चुनाव में उनका भी प्रमुख और प्राथमिकता का मुद्दा रहा है कि जो आमजन तराई क्षेत्रों में रहते है आगामी मानसून में उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा नही उठानी पड़े। उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ने पर बाढ़ नियंत्रण मंत्री स्वतंत्र देव सिंह से विधानसभा के इन इलाको की समस्या से अवगत कराऊंगा और हर संभव मदद के लिए तत्पर तैयार रहुगा।
इस मौके पर उपजिलाधिकारी चौरी चौरा रजत वर्मा, एक्सियन बाढ़ खंड विपिन बिहारी सिंह, तहसीलदार विकास सिंह, सुग्रीव तिवारी मंडल अध्यक्ष, ओम प्रकाश दुबे, राजकुमार गुप्ता, रामसेवक प्रधान, रामदयासागर प्रधान, विधायक प्रतिनिधि जय प्रकाश निषाद, महेंद्र निषाद, जगदीश निषाद, अमित जायसवाल, समरजीत पासवान, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि मानवेन्द्र यादव आदि लोग उपस्थित रहे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here