देश के लिए बाबा साहब अंबेडकर के सपनों को पूरा करना हमारी प्रतिबद्धता दोहराने का दिन- मोदी

0
381

देश के लिए बाबा साहब अंबेडकर के सपनों को पूरा करना हमारी प्रतिबद्धता दोहराने का दिन- मोदी

राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, लोकसभा अध्यक्ष, सोनिया गांधी सहित नेताओं ने संसद भवन में डॉ अम्बेडकर को अर्पित किया श्रद्धासुमन

केंद्र सरकार ने भी आज के दिन को पूरे भारत में अवकाश की घोषणा की

नई दिल्ली। देशभर में आज बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई जा रही है। संसद भवन में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस के अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित अन्य नेताओं ने डॉक्टर अंबेडकर को याद करते हुए अपना श्रद्धा सुमन अर्पित किया।

प्रधानमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि देशभर के लिए बाबा साहब अंबेडकर के सपनों को पूरा करने की हमारी प्रतिबद्धता को आज दोहराने का दिन है।
आज के ही दिन 14 अप्रैल को ही उनका जन्म मध्य प्रदेश के महू के एक गांव में हुआ था। केंद्र सरकार ने भी आज के दिन को पूरे भारत में अवकाश की घोषणा की है।
प्रधानमंत्री मोदी ने अंबेडकर को ट्वीट कर के भी श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि अंबेडकर ने भारत की प्रगति में अमिट योगदान दिया है। यह हमारे देश के लिए उनके सपनों को पूरा करने की हमारी प्रतिबद्धता को दोहराने का दिन है।
मोदी ने अपने ट्वीट में एक वीडियो भी साझा किया। इस वीडियो में अंबेडकर के पूरे जीवनकाल में उनके द्वारा दी गई सीख को बताया गया है। वीडियो में बताया गया है कि अंबेडकर का सपना केवल यही था कि कैसे हमारा देश स्मृद्ध बने और देश के बच्चे शिक्षित बने।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here