चौरीचौरा बवाल- सपा नेता मनुरोजन ने किया कोर्ट में आत्मसमर्पण, तीन अन्य और गिरफ्तार

0
379

चौरीचौरा बवाल- सपा नेता मनुरोजन ने किया कोर्ट में आत्मसमर्पण, तीन अन्य और गिरफ्तार

गोरखपुर। वीते माह चौरीचौरा में फौजी के शव आने के बाद हुये बवाल के मुख्य आरोपित सपा नेता मनुरोजन यादव ने शुक्रवार को कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। 15 दिन से फरार चल रहे सपा नेता पर 25 हजार का इनाम घोषित था। वारदात में शामिल तीन अन्य आरोपितों को पुलिस ने शुक्रवार को सुबह गिरफ्तार किया। दोपहर बाद उन्हें कोर्ट कोर्ट में पेश किया गया जहां से जेल भेज दिया गया।


एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने पुलिस लाइन में प्रेस वार्ता कर यह जानकारी देते हुये बताया कि झंगहा के राघोपट्टी निवासी सेना के जवान धनंजय यादव की 22 मार्च को सिक्किम में मृत्यु हो गई। 25 मार्च की सुबह घर पहुंचा तो जवान को बलिदानी का दर्जा देने, परिवार के एक सदस्य को नौकरी व मुआवजा राशि देने की मांग कर रहे लोगों ने हंगामा शुरू कर दिया। शव को भोपा बाजार चौराहा पर रखकर गोरखपुर-देवरिया मार्ग जाम करने के साथ ही रेलवे ट्रैक बाधित कर दिया।
समझाने पहुंचे डीएम व प्रभारी एसएसपी पर उपद्रवियों ने पथराव करने के साथ ही पुलिस की जीप व राहगीरों के वाहनों में तोड़फोड़ करने के साथ ही एक बाइक फूंक दी।इस मामले में चौरीचौरा थाने में सात मुकदमा दर्ज हुआ।
सपा नेता व पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष के पति मनुरोजन यादव समेत 56 नामजद व 200 अज्ञात लोग आरोपित हैं।शुक्रवार के सुबह चौरीचौरा पुलिस ने वारदात में शामिल चौरीचौरा के चकदेईया निवासी विकास यादव, भोपा बाजार निवासी पप्पू कुमार और देवरिया के रामपुर कारखाना क्षेत्र स्थित सुधाकर यादव को मझना नाला के पास गिरफ्तार किया।
उन्होंने बताया कि पुलिस के दबाव में मुख्य आरोपित खोराबार के मिर्जापुर निवासी मनुरोजन यादव ने सीजेएम के कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया है। वारदात में शामिल अन्य आरोपितों की तलाश जारी है।

अबतक 17 आरोपित हो चुके हैं गिरफ्तार: चौरी चौरा पुलिस 56 नामजद आरोपितों में अब तक 17 को गिरफ्तार कर चुकी है। 26 मार्च को सबसे अधिक नौ लोग लोग पकड़े गए। दो दिन बाद चार अन्य नामजद आरोपित पकड़े गए।शुक्रवार को मनुरोजन समेत चार आरोपितों के जेल जाने के बाद यह संख्या 17 हो गई है।एसपी नार्थ मनोज अवस्थी ने बताया कि तोड़फोड़ व आगजनी करने वालों की सरगर्मी से तलाश चल रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here