शार्कसर्किट से लगी आग, मासूम रुद्राक्ष की
जलने से मौत
गोरखपुर के गोला बाजार की घटना
घटना स्थल पर पहुची पुलिस, मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजी
आग लगने से तीन दुकानों का सारा सामान व आवास के घर गृहस्ती का सामान जलकर खाक
गोरखपुर (गोला तहसील बृज नाथ तिवारी)। गोला उपनगर में एस मार्ट के सामने स्थित किराना व इलेक्ट्रॉनिक की तीन दुकानों में गुरुवार की रात लगभग तीन बजे शार्कसर्किट से अचानक आग लग गयी। आग की लपटें में सो रहे 9 वर्षीय मासूम रुद्राक्ष पुत्र कमलेश आने से मौके पर जलने से मौत हो गयी। घटना स्थल पर पहुची स्थानीय पुलिस ने विधिक कार्यवाही कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
मिली जानकारी के अनुसार आग लगने के बाद कोहराम मच गया घर के सदस्य जगे किसी तरह भाग कर सड़क पर आए लेकिन घर के अंदर सोया मासूम रुद्राक्ष पुत्र आग के लपेटे में आ गया। आग ने मासूम की जीवन लीला का समाप्त कर दिया।
बताया जाता है कि इस घटना में तीन दुकानों में आग लगने से लाखों का सामान जल कर खाक हो गया।
आग लगने के बाद गोला पुलिस व फायर बिग्रेड की दो गाड़िया मौके पर पहुची।काफी प्रयास के बाद आग पर काबू मिला। इस घटना के बाद ब्यापारीयो के तरफ से शोक में दुकाने आज बन्द कर दी गयी है।
प्राप्त बिबरण के अनुसार गोला उपनगर निवासी हीरालाल कसौधन के तीन पुत्र रहे।आवास के सामने ही कमलेश व संजय किराना व एलेक्ट्रॉनिक की दुकान चलाते थे ।वही स्व रमेश के पुत्र आकाश की भी ईलेक्ट्रॉनिक की दुकान थी ।दुकान के पीछे तीनो लोगो का आवास था । गुरुवार को तीनों लोग शाम को अपनी दुकान बंद कर सोये थे कि शुक्रवार की तड़के सुबह लगभग तीन बज्र अचानक धुँवा उठना शुरू हुआ ।जब तक लोग जगे की आग बिकराल रूप पकड़ लिया ।परिजन किसी तरह भाग के घर से बाहर निकले ।लेकिन कमलेश का 9 बर्षीय लाल रुद्राक्ष बाहर नही निकल पाया और काल रूपी आग ने उसको अपनी आगोश में लेकर बुरी तरह जला दिया । घटना स्थल पर ही उसकी मृत्यु हो गयी।आग की घटना पर गोला पुलिस कस्बे के लोग दौड़े।फायर ब्रिगेड भी पहुचा ।दो घण्टे के अथक प्रयास के बाद आग पर किसी तरह काबू मिला ।लेकिन रुद्राक्ष सहित सारा सामान कुछ भी हाथ नही रहा।परिवार के लोग सड़क पर आ गए।कस्बे के ब्यापरियो में इस हृदय विदारक घटना से शोक की लहर दौड़ पड़ी । अधिकांश ब्यापरियो ने अपनी दुकानें बंद रखे।
इस संदर्भ में प्रभारी जिला आपदा अधिकारी व अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राजेश सिंह ने बताया कि तहसील से आख्या मांगा गया है आख्या प्राप्त होते ही पीड़ित परिवार को अहेतुक सहायता धनराशि दिया जायेगा।