इमामों के साथ बैठक में बोलीं ममता बनर्जी ‘बंगाल को बदनाम करने की साजिश मुर्शिदाबाद हिंसा

0
91

इमामों के साथ बैठक में बोलीं ममता बनर्जी ‘बंगाल को बदनाम करने की साजिश मुर्शिदाबाद हिंसा

मुर्शिदाबाद हिंसा के लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार

वक्फ कानून को लेकर केंद्र पर निशाना साधा

कोलकाता (पीटीआई)। वक्फ कानून को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले में प्रदर्शन जारी है। इस बीच सीएम ममता बनर्जी ने वक्फ कानून को लेकर इमामों के साथ मीटिंग की। सीएम ममता ने इस दौरान वक्फ कानून के जरिए केंद्र पर निशाना साधा है।

ममता बनर्जी ने कहा कि मुर्शिदाबाद जिले के कुछ इलाकों में वक्फ कानून को लेकर कुछ गड़बड़ियां हुईं। आगे कहा कि अगर टीएमसी वक्फ हिंसा में शामिल होती, जैसा कि विपक्ष दावा कर रहा है, तो उसके नेताओं के घरों पर हमला नहीं होता।

‘वक्फ कानून के खिलाफ लड़ाई में TMC सबसे आगे’ ममता बनर्जी का कहना है, संसद में वक्फ कानून के खिलाफ लड़ाई में टीएमसी सबसे आगे है, बीजेपी द्वारा भुगतान किए गए कुछ मीडिया हाउस बंगाल को बदनाम करने के लिए अन्य राज्यों में हुई हिंसा के वीडियो प्रसारित कर रहे हैं। सीएम ममता बनर्जी ने आगे कहा कि ‘उन्हें (केंद्र को) जवाब देना चाहिए कि कितने युवाओं को नौकरी मिली है? दवाओं, पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की गई है, लेकिन कुछ ‘गोदी मीडिया’ केवल बंगाल के खिलाफ बोलते हैं, अगर आपको कुछ कहना है, तो मेरे सामने आकर कहें, मेरे पीछे नहीं…। भाजपा द्वारा वित्तपोषित कुछ मीडिया चैनल बंगाल के फर्जी वीडियो दिखाते हैं। हमने उन्हें पकड़ा। उन्होंने कर्नाटक, यूपी, बिहार और राजस्थान के 8 वीडियो दिखाए और बंगाल को बदनाम करने की कोशिश की। उन्हें शर्म आनी चाहिए।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here