रिसर्च मेथडोलॉजी पर ऑनलाइन विशेषज्ञ व्याख्यान सम्पन्न
गोरखपुर। महायोगी गोरक्षनाथ विश्वविद्यालय गोरखपुर (एमजीयूजी) के वाणिज्य संकाय के प्रबंधन विभाग द्वारा रिसर्च मेथडोलॉजी विषय पर ऑनलाइन विशेषज्ञ व्याख्यान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मारवाड़ी विश्वविद्यालय, राजकोट, गुजरात के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. विकास कुमार रूप मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित रहे।
डॉ. रूप ने लॉजिस्टिक्स के संदर्भ में सैम्पलिंग एवं सैम्पलिंग डिज़ाइन विषय पर छात्रों का मार्गदर्शन किया। डॉ. रूप ने यह स्पष्ट किया कि एक सुव्यवस्थित सैम्पलिंग डिज़ाइन किस प्रकार लॉजिस्टिक्स अध्ययनों में सटीकता और विश्वसनीयता सुनिश्चित करता है। उन्होंने वास्तविक लॉजिस्टिक्स परिदृश्यों से उदाहरण प्रस्तुत करते हुए बताया कि प्रभावशाली सैम्पलिंग रणनीति कैसे सप्लाई चेन प्रदर्शन को अनुकूलित कर सकती है, लागत में कमी ला सकती है और संचालन की दक्षता में वृद्धि कर सकती है। उन्होंने प्रायिकता एवं अप्रायिकता सैम्पलिंग के विभिन्न प्रकारों की विस्तार से व्याख्या की और बताया कि ये विधियाँ डाटा संग्रहण, निर्णय-निर्माण एवं लॉजिस्टिक्स ऑपरेशन्स रिसर्च में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। इस अवसर पर प्रबंधन विभागाध्यक्ष डॉ. तरुण श्याम, रवि निषाद सहित कई संकाय सदस्य और बड़ी संख्या में बीबीए (ऑनर्स) इन लॉजिस्टिक्स के छात्र शामिल हुए।