कलयुगी गुरु (प्रोफेसर) निकला लड़कियों का सप्लायर 

0
217

प्रोफेसर निकला लड़कियों का सप्लायर 

संभल। उत्तर प्रदेश के संभल से तंत्र विद्या की आड़ में यौन शोषण और ब्लैकमेलिंग का चौंकाने वाला मामला सामने आया है. पुलिस ने मथुरा की एक यूनिवर्सिटी में इनफॉर्मेशन साइंस के प्रोफेसर और लाइब्रेरियन को गिरफ्तार की है, जो ‘धनवर्षा गैंग’ का सदस्य था.

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार यह प्रोफेसर तंत्र क्रिया के नाम पर लड़कियों की लंबाई फीते से नापकर उन्हें गैंग में शामिल करता था.

पुलिस ने बताई कि आरोपी प्रोफेसर के मोबाइल से कई आपत्तिजनक वीडियो, तस्वीरें और चैट्स बरामद हुआ हैं. आरोपी के मोबाइल से कुछ फॉर्म भी मिले हैं, जिन्हें भरवाने के बाद ही लड़कियों को “धनवर्षा गैंग” में शामिल करते थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here