मेरठ की मुस्कान से कम नहीं हरिद्वार की रितु, 10 साल छोटे प्रेमी संग चुना पति के कत्ल का रास्ता
नई दिल्ली/ हरिद्वार।मेरठ की सनसनीखेज हत्याकांड पूरे देश में गूंज रहा है। जिसमें पत्नी ने हैवानियत की हदें पार कर दी। हरिद्वार के शाहपुर में गुरुद्वारे के सेवादार की हत्या का मामला भी मेरठ के सौरभ हत्याकांड से कम नहीं है। इस केस में भी मृतक की पत्नी ने पूरी प्लानिंग की।
सुखपाल को अमृतसर से हरिद्वार किस बहाने से बुलाया जाए और कैसे मौत की नींद सुलाया जाए, यह तरीका भी रितु ने ही चुना। रितु और ऋतिक के खौफनाक इरादों से बेखबर सुखपाल खुशी-खुशी अपनी मौत की तरफ बढ़ा चला आया। पुलिस की पड़ताल में सामने आया कि सुखपाल अमृतसर में रहकर ही एक गुरुद्वारे में सेवादार की नौकरी करता था। जबकि उसकी पत्नी रितु अपने दो बच्चों के साथ गांव में रहती थी। सुखपाल का बड़ा बेटा 15 साल का है। कुछ समय पहले एक गुरुद्वारे जाने के दौरान रितु की मुलाकात ऋतिक से हुई थी। दोनों के बीच मोबाइल पर शुरू हुआ बातचीत का सिलसिला अवैध संबंध में तब्दील हो गया। ऋतिक उम्र में 40 साल की रितु से 10 साल छोटा है। दोनों ने अवैध संबंध को वैध बनाने की लंबी तैयारी की थी। उनकी प्लानिंग थी कि बाल को चुपचाप रास्ते से हटाने के कुछ समय बाद पुश्तैनी जमीन दोनों बच्चों के नाम आ जाएगी और उसके बाद दोनों शादी कर लेंगे।