जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव- पहले चरण मे 24 सीटों पर 58.85 फीसदी मतदान

0
138

जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव- पहले चरण मे 24 सीटों पर 58.85 फीसदी मतदान

मतदाताओं में चुनाव को लेकर काफी उत्साह

सुबह से ही पोलिंग बूथ पर मतदाताओं की भारी भीड़

24 सीटों पर 219 उम्मीदवारों ने अपनी किस्मत आजमाई

 जम्मू-कश्मीर में पहले चरण का चुनाव खत्म, 24 सीटों पर 58.85 फीसदी हुआ मतदान

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा आम चुनाव के पहले चरण का मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हो गया है। केंद्रशासित प्रदेश की 24 सीटों पर 219 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में कैद हुआ। किश्तवाड़ में सबसे अधिक 77.23 फीसदी मतदान हुआ है।

जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहा है। मतदान के लिए वोटर्स में काफी उत्साह देखा गया। पहले चरण की 24 सीटों पर कुल 58.54 फीसदी मतदान हुआ है। मतदान के लिए सुबह से ही पोलिंग बूथ पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ देखने को मिली। 24 सीटों पर उतरे उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद हो गई है।

बता दें कि जम्मू कश्मीर में धारा-370 हटने के बाद पहली बार विधानसभा चुनाव हो रहा है। चुनाव के लिए राजनीतिक पार्टियों के साथ-साथ मतदाताओं में भी काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। पहले चरण का मतदान संपन्न हो गया है और दूसरे चरण का मतदान 25 सितंबर को होगा। वहीं तीसरे चरण का चुनाव एक अक्टूबर को होना है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी पीके पोले ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में कुल मिलाकर शांतिपूर्ण मतदान हुआ है। ऐसा कोई मामला नहीं जहां हमें पुनर्मतदान कराना पड़े।

उन्होंने बताया कि आज जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान आज शाम 5 बजे संपन्न हुआ। किश्तवाड़ में सबसे ज्यादा वोटिंग 77.23 प्रतिशत तो डोडा में 69.33 फीसदी मतदान हुआ है। सबसे कम मतदान पुलवामा में हुआ है। यहां मतदान का कुल प्रतिशत 46.03 है। इस प्रकार से 24 सीटो पर 58.85 फीसदी मतदान हुआ है

यहां हुआ इतना फीसदी मतदान

अनंतनाग: 54.17%

डोडा: 69.33%

किश्तवाड़: 77.23%

कुलगाम: 59.62%

पुलवामा: 43.87%

रामबन: 67.71%

शोपियां: 53.64%

 

Oplus_131072

डीआईजी श्रीधर पाटिल ने बताया कि- सभी जगहों पर मतदान शांतिपूर्ण संपन्न हुआ है। बड़ी संख्या में मतदाता निकले हैं। पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है। राज्य पुलिस के अलावा, हमारे पास सीएपीएफ की भी पर्याप्त तैनाती है। बाहरी इलाकों में सेना का दबदबा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here