चक्रवाती तूफान यागी का असर- गोरखपुर बस्ती सहित पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बरसात के आसार

0
119

चक्रवाती तूफान यागी का असर- पूर्वी उत्तर प्रदेश में भारी बरसात के आसार

पूर्वी उत्तर प्रदेश में 50 किलोमीटर की गति से हवा चलने के आसार

मौसम विभाग ने का पूर्वानुमान

गोरखपुर बस्ती कुशीनगर में भारी बरसात

दिल्ली। चीन से उठा चक्रवाती तूफान यागी एल टर्न लेते हुए बंगाल की खाड़ी में प्रवेश के बाद अब सीमावर्ती प्रदेशों में अपना प्रभाव डाल दिया है। जिससे विहार झारखंड के साथ पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जनपदों में 50 किलोमीटर प्रति घंटा की दर से हवायें चल सकती है इसी के साथ गरज तड़क के साथ मध्यम बरसात हो सकती है।
उत्तर प्रदेश में अगले सात दिनों तक मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। सोमवार को लखनऊ में कहीं-कहीं हल्की बरसात हो सकती है। 21 सितंबर तक राज्य के विभिन्न हिस्सों में गरज-चमक और बारिश की संभावना बनी रहेगी।
पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के साथ वज्रपात होने की संभावना जताई गई है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ हिस्सों में बरसात के साथ ही 30 से 50 किलोमीटर की गति से तेज हवा चलने की भी आशंका जताई गई है।
मौसम विभाग के अनुसार, उत्तर पूर्व बंगाल की खाड़ी से उठा चक्रवाती तूफान यागी के झारखंड, उत्तरी छत्तीसगढ़ में पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है। 15 सितंबर से पूर्वी उत्तर प्रदेश में यह सक्रिय है। इसके साथ ही 16 सितंबर से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मौसम को प्रभावित कर सकता है। इससे 18 सितंबर तक प्रदेश के दक्षिण हिस्से में भारी बरसात हो सकती है। इस दौरान प्रभावित क्षेत्रों में 30 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका है।
मौसम विभाग के अनुसार गोरखपुर बस्ती कुशीनगर देवरिया में भारी बरसात हो सकती है।
लखनऊ में 16 सितंबर को कहीं- कहीं हल्की और 17- 18 सितंबर को कुछ जगह मध्यम बरसात हो सकती है। 19 सितंबर से लखनऊ में मौसम सामान्य रहेगा। वहीं, प्रदेश के कुछ स्थानों पर 18 और 19 सितंबर को गरज के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में 17 और 18 सितंबर को भारी बारिश हो सकती है। पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में 16 से 18 सितंबर तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है, जबकि 20 और 21 सितंबर को मौसम सामान्य रहने की उम्मीद है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here