सूर्य अस्त – यूपी मस्त, बीते माह गटक गए 35 सौ 44 करोड़ की शराब

0
51

सूर्य अस्त – यूपी मस्त, बीते माह गटक गए 35 सौ 44 करोड़ की शराब

सोनभद्र, खीरी, कौशांबी, मथुरा, शाहजहांपुर अब्बल

लखनऊ। सूर्य अस्त यूपी मस्त अब यूपी के लिए यह कहना अतिश्रोति नही होगा। बतादें कि कल तक यह कहावत नेपाल व पंजाब के लिए कहा जाता था लेकिन बीते माह में उत्तर प्रदेश सरकार को शराब से हुई आय अब इस कहावत को चरितार्थ कर रही है।

यूपी के लोग बीते अगस्त माह में 35 सौ 44 करोड़ रुपये की शराब गटक गए हैं जिससे सरकार के राजस्‍व में हुई जबरदस्‍त बढ़ोतरी हुई है। आबकारी विभाग ने पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष अगस्त माह में 564 करोड़ रुपये की अधिक कमाई की है।
प्रदेश में पिछले साल 2023 अगस्त माह में 29 सौ 80 करोड़ रुपये का राजस्व एकत्र किया था जबकि इस वर्ष अगस्त में 3544 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ है।

बतादें कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में अबतक 5 माह में एक हजार 92 सौ 81 करोड़ रुपये राजस्व उत्तर प्रदेश सरकार को शराब से प्राप्त हुआ है।
शराब की बिक्री से उत्तर प्रदेश सरकार की कमाई में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। आबकारी विभाग ने पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष अगस्त माह में 564 करोड़ रुपये की अधिक कमाई की है। आबकारी विभाग ने पिछले वर्ष 2023 अगस्त माह में 29 सौ 80 करोड़ रुपये का राजस्व एकत्र किया था, जबकि इस वर्ष अगस्त में 35 सौ 44 करोड़ रुपये का राजस्व एकत्र किया है।
इस बारे में आबकारी एवं मद्यनिषेध राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) नितिन अग्रवाल ने मिडिया को बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में अगस्त माह तक एक हजार 92 सौ 81 करोड़ रुपये का राजस्व एकत्र किया गया है, जबकि वर्ष 2023 में इसी अवधि के दौरान एक हजार 69 सौ 73 करोड़ का राजस्व एकत्र किया गया था। उन्होंने बताया कि अगस्त माह में सोनभद्र, खीरी, कौशांबी, मथुरा एवं शाहजहांपुर में सराहनीय कार्य हुआ है।

उन्होने आगे कहा कि अगस्‍त में 2 लाख 44 हजार 74 लीटर अवैध शराब पकड़ी गई।
आबकारी मंत्री ने बताया कि अगस्त में कुल 82 हजार 146 छापे मारे गए, जिनमें 9 हजार 854 अभियोग दर्ज किये गये और 2 लाख 44 हजार 74 लीटर अवैध शराब पकड़ी गई और तस्करी में लिप्त 32 वाहन जब्त किये गये। इस माह 2 हजार 117 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया जिनमे 360 व्यक्तियों को जेल भेजा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here