सातवां चरण- तीन बजे तक 50% मतदान, झारखंड ने बंगाल और हिमाचल को पछाडा
सात राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की कुल 57 लोकसभा सीटों पर मतदान जारी
चार जून को मतणना
लोकसभा की 486 सीटों के लिए 6 चरणों में हो चुका है मतदान
नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के सातवां चरण में सात राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश की कुल 57 लोकसभा सीटों पर मतदान किया जा रहा है। चार जून को मतणना होगी। इस चरण में बिहार, चंडीगढ़, हिमाचल प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, पंजाब, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में वोटिंग होगी। इस चरण के मतदान के साथ ही 19 अप्रैल से शुरू हुए चुनाव के सभी चरणों का मतदान संपन्न हो जाएगा।
राज्यवार मतदान प्रतिशत
यूपी 46.83
ओडिशा 49.77
चंडीगढ़ 52.61
झारखंड 60.14
पंजाब 46.38
पश्चिम बंगाल 58.46
बिहार 42.95
हिमाचल प्रदेश 58.41
उत्तर प्रदेश के 13 लोकसभा सीटों पर 3:00 बजे तक इतना हुआ मतदान
बलिया में 43.5 4, बांसगांव में 43.71, चंदौली में 51.27, देवरिया में 47.32, गाजीपुर में 46.13, घोसी में 44.82, गोरखपुर में 44.69, कुशीनगर में 48.33, महाराजगंज में 51.16, मिर्जापुर में 48.81, रॉबर्ट्सगंज में 47.15, सलेमपुर में 43.48, वाराणसी में 48.38 प्रतिशत मतदान हुए।
पीएम सिटी वाराणसी में विधानसभावार मतदान
अपहरण 3:00 बजे तक- वाराणसी के रोहनिया में 49.84, शिवपुरी विधानसभा में 52.4, वाराणसी कैंट में 44.48, वाराणसी उत्तरी में 47.36, वाराणसी दक्षिणी में 49.07 प्रतिशत मतदान हुआ।
सीएम सिटी गोरखपुर में विधानसभावार मतदान-
कैंपियरगंज में 45.08, गोरखपुर ग्रामीण में 44.50, गोरखपुर सदर विधानसभा सीट पर 38.46, पिपराइच में 49.81 तथा सहजनवा में 46.73 प्रतिशत मतदान हुआ।
गोरखपुर के बांसगांव में विधानसभावार मतदान प्रतिशत- बांसगांव सुरक्षित लोकसभा सीट पर अपहरण 3:00 बजे तक बांसगांव विधानसभा में 39.91, बरहज में 46.01, चौरी चौरा में 46.81, चिल्लू पार में 40 तथा रुद्रपुर में 47.61 प्रतिशत मतदान संपन्न हुआ।