‘मेरे साथ…’, 72 घंटे बाद स्वाति मालीवाल ने तोड़ी चुप्पी, दर्ज हुआ FIR

0
187

मेरे साथ…’, 72 घंटे बाद स्वाति मालीवाल ने तोड़ी चुप्पी, दर्ज हुआ FIR

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने अपने साथ हुई बदसलूकी की घटना के तीन दिन बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है। सिविल लाइन पुलिस ने स्वाति के घर पहुंच कर पूछताछ की। पूछताछ में स्वाति ने पूरी घटना का डिटेल दिया तथा सात पन्नों में अपनी शिकायत दी। पुलिस विभिन्न धाराओ मे केजरीवाल के पीए विभव कुमार पर देर रात दर्ज की।
स्वाति ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए एक्स पर पोस्ट किया कि- मेरे साथ जो हुआ वो बहुत बुरा था। मेरे साथ हुई घटना पर मैंने पुलिस को अपना स्टेटमेंट दिया है। मुझे आशा है कि उचित कार्यवाही होगी। पिछले दिन मेरे लिए बहुत कठिन रहे हैं। जिन लोगों ने प्रार्थना की उनका धन्यवाद करती हूं।

उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने चरित्र हनन करने की कोशिश की, ये बोला कि दूसरी पार्टी के इशारे पर कर रही है, भगवान उन्हें भी खुश रखे। देश में अहम चुनाव चल रहा है। स्वाति मालीवाल जरूरी नहीं है, देश के मुद्दे जरूरी हैं। BJP वालों से खास गुजारिश है इस घटना पर राजनीति न करें।

स्वाति ने दर्ज कराई पुलिस में शिकायत- इससे पहले, स्वाति मालीवाल के साथ मारपीट और बदसलूकी के मामले में दिल्ली पुलिस की दो सदस्यीय टीम ने गुरुवार को मध्य दिल्ली स्थित उनके आवास पर उनका बयान दर्ज किया। करीब साढे चार घंटे तक उन्होंने पुलिस अधिकारियों को विस्तार में आपबीती बताई। बयान के आधार पर पुलिस ने शिकायत दर्ज कर ली है। अब जल्द पुलिस इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली है।

एक अधिकारी के मुताबिक, मालीवाल ने पुलिस को सोमवार को मुख्यमंत्री आवास पर हुई घटना के बारे में बताया। अधिकारी ने कहा कि मालीवाल का बयान दर्ज होने के बाद पुलिस मामले के संबंध में प्राथमिकी दर्ज कर विधिक कार्यवाही कर रही है।

सोमवार को हुई थी स्वाति से बदसलूकी- बता दें, सोमवार सुबह को स्वाति मालीवाल सीएम ऑफिस पहुंची थी। इसके बाद वह सिविल लाइंस थाने को दो कॉल किया, जिसमें उन्होंने सीएम केजरीवाल के पीए बिभव कुमार पर उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया। इसके बाद वह थाने भी पहुंची और बदसलूकी की बात कहकर वापस लौट आई। इसके बाद हर जगह यह खबर फैल गई। लेकिन बाद में उन्होंने चुप्पी साध ली और किसी ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दर्ज नहीं कराई।

स्वाति मालीवाल ने अपनी शिकायत में बताया कि केजरीवाल के पीए विभव कुमार ने उनके पेट सीने पर घूसे से वार किया, चेहरे पर मारा, कमर के नीचे लात से मारा। पुलिस ने विभव कुमार पर आईपीसी की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर ली है। पुलिस जल्दी ही विभव की गिरफ्तारी के साथ ही साथ मामले की विवेचना के दौरान सीएम आवास के कर्मचारी खुद मुख्यमंत्री के अरविंद केजरीवाल व उनकी पत्नी सुनीता केजरीवाल से भी पूछताछ करेगी।

जानकारों की माने तो इस कार्रवाई से केजरीवाल की मुश्किलें और बढ़ सकती हैं।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here