केजरीवाल को मिला सुप्रीम अंतरिम जमानत, दो जून को तिहाड़ करना होगा सरेंडर
नई दिल्ली। केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से अंतरिम जमानत मिलने पर दिल्ली सरकार के वकील सदान फरासत ने भारत24 से खास बातचीत करते हुए कहा कि सीएम केजरीवाल को लोकसभा चुनाव के कैंपेनिंग के लिए अंतरिम जमानत 1 जून तक मिल गई है, वह अब अपनी पार्टी के लिए चुनाव कैंपेनिंग कर सकेंगे…दिल्ली सरकार के वकील ने बताया कि सुनवाई के दौरान ED के वकील अंतिम जमानत पर शर्ते लगाने की सुप्रीम कोर्ट से मांग कर रहे थे लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने ED की इस मांग को ठुकरा दिया है… आपको बता दें कि जस्टिस संजीव खन्ना और जस्टिस दीपंकर दत्ता की बेंच ने सीएम केजरीवाल को लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए 1 जून तक अंतरिम जमानत दे दी है, सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि 2 जून को केजरीवाल को वापस तिहाड़ जेल में सरेंडर करना होगा… हालांकि केजरीवाल की वकील अभिषेक मनु सिंघवी अंतिम जमानत को 5 जून तक बढ़ाने की मांग कर रहे थे लेकिन इस मांग को सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया।