लोकसभा चुनाव- द्वतीय चरण के मतदान में पूर्वोत्तर राज्य का अब्बल, यूपी बिहार में दिखी सुस्ती

0
114

लोकसभा चुनाव- द्वतीय चरण के मतदान में पूर्वोत्तर राज्य का अब्बल, यूपी बिहार में दिखी सुस्ती

दुसरे चरण में 13 राज्यों की 88 लोकसभा सीटों पर 1200 से ज्यादा प्रत्याशियों की किस्मत ईवीेएम मे बंद

केरल की सभी 20 सीटों पर हुआ मतदान

सबसे ज्यादा वोटिंग 76.23 फीसदी त्रिपुरा में, मणिपुर में 76.06 फीसदी और यूपी व बिहार में 53 फीसदी के करीब मतदान

नई दिल्ली। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए आज दूसरे चरण का मतदान 13 राज्यों की 88 सीटों पर किया गया। छुटपुट घटनाओं के साथ शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हुआ। तेज धूप लू की परवाह किए बगैर मतदाता अपने घरों से निकले और मतदान में हिस्सा लिए। आयोग के अनुसार शाम 5:00 बजे तक सबसे अधिक मतदान त्रिपुरा व मणिपुर में हुआ, तो वहीं यूपी बिहार इस बार भी मतदान में फिसड्डी दिखे।
दूसरे चरण में आज जिन राज्यों में मतदान हुआ, उनमें असम में 5 सीटों पर वोटिंग हुई। बिहार में 5 सीटों पर सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ। छत्तीसगढ़ के (03), जम्मू एवं कश्मीर मे (01), कर्नाटक मे (14), केरल के सभी (20), मध्य प्रदेश के (06), महाराष्ट्र के (08), राजस्थान के (13), त्रिपुरा में (01), उत्तर प्रदेश की (08) और पश्चिम बंगाल में 03 सीटों पर मतदान हुआ।

इन दिग्गजों की किस्मत दांव पर- दूसरे चरण के मतदान में कई दिग्गजों की राजनीतिक किस्मत दांव ईवीएम में कैद हुई। इनमें राहुल गांधी (कांग्रेस)- वायनाड, शशि थरूर (कांग्रेस)- तिरुवनंतपुरम, एचडी कुमारस्वामी (जेडीएस)- मांड्या, मथुरा से हेमा मालिनी (बीजेपी)- मथुरा, मेरठ से अरुण गोविल (बीजेपी)-मेरठ, ओम बिरला (भाजपा) -कोटा, भूपेश बघेल (कांग्रेस)-राजनांदगांव जैसे दिग्गज शामिल हैं।

मणिपुर: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए उखरुल में मतदान संपन्न हुआ।

निर्वाचन आयोग के अनुसार शाम 5 बजे तक कहां कितना रहा मतदान प्रतिशत

असम 70.66
उत्तर प्रदेश 52.64
कर्नाटक 63.90
केरल 63.97
छत्तीसगढ़ 72.13
जम्मू कश्मीर 67.22
त्रिपुरा 76.23
पश्चिम बंगाल 71.84
बिहार 53.03
मणिपुर 76.06
एमपी 54.58
महाराष्ट्र 53.51
राजस्थान 59.19
मतदान शांतिपुर माहौल में संपन्न हुआ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here