बेंगलुरु में नीतीश कुमार के खिलाफ लगे पोस्टर शरद पवार बैठक में सम्मिलित होने के लिए रवाना
नई दिल्ली। आगामी लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी व उसके सहयोगी दलों को घेरने के लिए नीतीश कुमार और शरद पवार के नेतृत्व में गठित संयुक्त मोर्चा के दूसरी बैठक आज दूसरे दिन बेंगलुरु में प्रायोजित है। बेंगलुरु में जगह जगह पर बिहार के मुख्यमंत्री व संयुक्त मोर्चा के संयोजक नीतीश कुमार के विरुद्ध पोस्टर लगे हुए हैं। उधर एनसीपी प्रमुख शरद पवार बैठक में सम्मिलित होने के लिए रवाना हो चुके है।
संयुक्त मोर्चे की इस दूसरी बैठक में कुल 26 विपक्षी दलों के प्रभारी सम्मिलित होंगे। जिसमें प्रमुख रुप से कांग्रेस की सोनिया गांधी, राहुल गांधी, नीतीश कुमार, लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव, एमके स्टालिन, महबूबा मुफ्ती, अखिलेश यादव, ममता बनर्जी, फारुख अब्दुल्ला, अरविंद केजरीवाल, चौधरी जयंत सिंह इत्यादि शामिल होंगे।
भारतीय जनता पार्टी ने विपक्ष की इस बैठक को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधा है। भाजपा का कहना है कि यह बैठक महत्वपूर्ण मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए हो रही है। वही कांग्रेस ने कहा कि बैठक को लेकर भाजपा घबराई व डरी हुई है। पार्टी नेताओं ने दावा किया कि 2024 में केंद्र में विपक्ष की सरकार बनेगी।