पटरी व्यवसायी को मिला पीएम स्वनिधि का संबल

0
463

पटरी व्यवसायी को मिला पीएम स्वनिधि का संबल

*बिना गारंटी मिलता है दस हजार का लोन, ब्याज अनुदान का भी फायदा

*पहला लोन चुकाने पर दूसरी बार दोगुनी और तीसरी बार पांच गुनी धनराशि का ऋण

*स्वनिधि से पटरी कारोबारियों के व्यापार में आ रही समृद्धि

* गोरखपुर में 24 हजार 500 को मिला लाभ

एसएन दुबे

गोरखपुर। प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर्स आत्मनिर्भर निधि (पीएम स्वनिधि) योजना पटरी कारोबारियों के कारोबार को आर्थिक संबल प्रदान करने में बड़े काम की साबित हो रही है। अकेले गोरखपुर में 24500 स्ट्रीट वेंडर्स जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) के माध्यम से योजना का लाभ उठाकर कारोबार संवार रहे हैं। इनमें से 5600 ऐसे हैं जिन्होंने पहला लोन चुकाकर दूसरा और 140 ने दूसरा लोन चुकाकर तीसरा लोन प्राप्त किया। लोन लेने के बाद डिजिटल लेनदेन से उन्हें कैशबैक का अतिरिक्त फायदा हो रहा है। गोरखपुर में इस योजना से स्ट्रीट वेंडर्स 36 लाख रुपये कैशबैक का भी लाभ प्राप्त कर चुके हैं।

पीएम स्वनिधि योजना की शुरुआत जून 2020 में उस वक्त हुई जब कोरोना काल में कारोबार बुरी तरह प्रभावित था। इसका सबसे अधिक असर रेहड़ी-पटरी दुकानदारों पर था। दुकानदारी चौपट होने के कगार पर थी। ऐसे में उनके लिए संकटमोचक बनी पीएम स्वनिधि योजना। इस योजना का सहारा पाकर रेहड़ी-पटरी कारोबारियों के जीवन में समृद्धि का नया प्लेटफार्म मिला। अकेले गोरखपुर में जिला डूडा के जरिये अब तक 24500 रेहड़ी-पटरी दुकानदार 10 हजार रुपये का गारंटी मुक्त लोन लेकर अपने कारोबार को संवार चुके हैं। पीएम स्वनिधि के तहत प्रथम, द्वितीय व तृतीय ऋण को मिलाकर गोरखपुर में कुल 36 करोड़ 40 लाख रुपये का ऋण स्ट्रीट वेंडर्स में वितरित किया जा चुका है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पटरी कारोबारियों के प्रति संवेदनशीलता और नियमित मॉनिटरिंग से स्ट्रीट वेंडर्स के लिए पीएम स्वनिधि योजना का खूब रंग जमा है। योजना का लाभ पाने में किसी को कोई दिक्कत न आए, इसके लिए सरकार ने सिंगल विंडो सिस्टम भी शुरू कराया गया। पीएम स्वनिधि योजना के तहत आवेदन कर रेहड़ी-पटरी चलाने वाले 10 हजार रुपये का गारंटी फ्री लोन प्राप्त कर सकते हैं। लोन की राशि एक साल में चुका देने पर दूसरी बार 20 हजार और तीसरी बार 50 हजार रुपये का ऋण लेकर कारोबार को और विस्तार दिया जा सकता है। पीएम स्वनिधि योजना में समयबद्ध भुगतान करने में ब्याज पर 07 प्रतिशत अनुदान भी मिलता है। यदि लोन देने वाले रेहड़ी-पटरी दुकानदार ने ऋण भुगतान मोड में किया तो उसे 1200 रुपये तक कैशबैक भी मिलता है।

*गोरखपुर में हो चुके हैं तीन स्वनिधि महोत्सव*
पीएम स्वनिधि योजना के कार्यान्वयन में उत्तर प्रदेश पूरे देश में नम्बर वन है। योजना की सफलता को लेकर अकेले गोरखपुर में तीन बार स्वनिधि महोत्सव का आयोजन हो चुका है। गत वर्ष जुलाई माह में योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में, इस वर्ष एक जून को नगर निगम परिसर में और फिर 5 जून को गोरखपुर क्लब परिसर में स्वनिधि महोत्सव हो चुके हैं। 5 जून को हुए महोत्सव में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ खुद स्ट्रीट वेंडर्स का मनोबल बढ़ाने आए थे। महोत्सव में स्वनिधि लोन लेकर कारोबार को आगे बढ़ाने वाले रेहड़ी-पटरी दुकानदारों को सम्मानित भी किया गया था।

*गोरखपुर में पीएम स्वनिधि योजना की उपलब्धि*
श्रेणी लाभार्थियों की संख्या
प्रथम ऋण 24500
द्वितीय ऋण 5600
तृतीय ऋण 140
डिजिटल लेनदेन से कैशबैक 12000

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here