0
290

चौरीचौरा विधानसभा क्षेत्र में 8.25 करोड़ रूपए से सड़को का होगा कायाकल्प- विधायक

चौरी चौरा में बिछाया जाएगा सड़को का जाल: ई सरवन निषाद

गोरखपुर। चौरीचौरा विधायक ई. सरवन निषाद ने बताया की चौरीचौरा विधानसभा क्षेत्र में सड़को का जाल बिछाने और विभिन्न कार्यों हेतु लोकार्पण उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया गया है । विधानसभा में लगभग 8.25 करोड़ रुपए की लागत से चौरीचौरा में सड़को का जाल बिछाया जाएगा।

विधायक ने मुख्यमंत्री का धन्यवाद देते हुए कहा कि चौरीचौरा को उत्तर प्रदेश में मॉडल विधानसभा के रूप में सृजित करना है इसके लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश और प्रदेश का समूचा विकास हो रहा है। पिछले सरकारों में गड्ढा मुक्त की जगह गड्ढा युक्त सड़को की बात होती थी। उत्तर प्रदेश में सड़कों का जाल लगातार बिछाया जा रहा है इसी क्रम में तमाम सड़कों का निर्माण और कायाकल्प किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री चौरीचौरा विधानसभा क्षेत्र को लेकर हमेशा से निगरानी भी करते रहते हैं ऐसे में उनके दिशा निर्देश में सर्वांगीण विकास किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here