बोले सीएम योगी:- होली पर्व पर नहीं बजने चाहिए अश्लील गाने
परंपरा के अनुसार निकालें जुलूस
दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर में CM योगी
गोरखपुर। दो दिवसीय दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार की शाम गोरखनाथ मंदिर में अधिकारियों के साथ बैठक करते हुए कहा कि होली के पर्व को लेकर पुख्ता इंतजाम किए जाएं। यह त्योहार सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाया जाए। जुलूस पुरानी परंपरा के अनुसार ही निकालें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि किसी भी कीमत पर अराजकता नहीं होनी चाहिए। प्रयास किया जाए कि होलिका आबादी से दूर जलाई जाए, जिससे किसी प्रकार का नुकसान न हो।
मुख्यमंत्री ने कहा कि होली के दृष्टिगत सभी तैयारी पूरी कर ली जाए। शांति-व्यवस्था बनी रहे, इसके लिए शांति समितियों के साथ बैठक कर लें। शांतिपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील करें। इस बात का ध्यान रखा जाए कि किसी प्रकार की अराजकता न होने पाए। अश्लील गाने न बजने पाएं।
इस दौरान एडीजी जोन अखिल कुमार, मंडलायुक्त रवि कुमार एनजी, जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश, जीडीए उपाध्यक्ष महेंद्र सिंह तंवर, गीडा सीईओ पवन अग्रवाल, नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल आदि उपस्थित रहे।