बैलों में बन रहे आरआरसी सेंटर का डीपीआरओ ने किया निरीक्षण
गुणवत्तापूर्ण निर्माण का दिया निर्देश
गोरखपुर। जिला पंचायत राज अधिकारी हिमांशु शेखर ठाकुर ने आज भटहट विकासखंड के ग्राम पंचायत बैलो में निर्माणाधीन आरआरसी सेंटर का निरीक्षण किए। इस दौरान उन्होंने ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सचिव टीए सहित विभिन्न ग्राम स्तरीय अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण निर्माण किए जाने का निर्देश दिया।
उन्होंने कहा कि आरआरसी सेंटर का निर्माण समयबद्ध पूर्ण कराया जाए। इस सेंटर के बन जाने के बाद स्थानीय ग्रामीणों को ऑनलाइन सुविधा के लिए भटकना नही पड़ेगा।
इस दौरान ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान संजय सिंह, स्थानीय ग्रामीण, ग्राम पंचायत सदस्य गण इत्यादि उपस्थित रहे।