ससुर ने अपने 28 साल की बधू से किया विवाह
26 जनवरी को किया मंदिर में विवाह
गोरखपुर। बड़हलगंज कोतवाली थाना क्षेत्र में 70 वर्षीय ससुर के अपनी 28 वर्षीय विधवा पुत्रवधू के साथ विवाह किया है। यह घटना स्थानीय लोग में चर्चा का विषय बना हुआ है। बताया जाता है कि दोनों ने स्थानीय एक मंदिर में, एक दूसरे के गले में वरमाला डाल, भगवान को साक्षी मानकर विवाह किया। ससुर ने पुत्रवधू को पत्नी के रूप में स्वीकार करते हुए उसके मांग में सिंदूर भी भरा।
इस विवाह का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके बाद ससुर बहू के रिश्ते को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं, जिस व्यक्ति ने शादी किया है, वह बड़हलगंज थाने का चौकीदार है।
बताया जाता है कि स्थानीय कोतवाली के छपिया उमराव गांव का रहने वाला कैलाश यादव की उम्र 70 वर्ष है। उसने अपने मृतक बेटे की पत्नी पूजा से मंदिर में शादी की है। पूजा की उम्र 28 वर्ष है। कैलाश की पत्नी की मृत्यु 12 वर्ष पूर्व हो चुकी है। कैलाश के उसके तीसरे नंबर पुत्र की भी कुछ साल पहले मृत्यु हो गई। कैलाश के कुल चार बच्चों में तीसरे नंबर की बहू पूजा के पति की मृत्यु के बाद, पूजा अपनी जिंदगी कहीं और बसाने वाली थी। ऐसी जानकारी और चर्चाओं को देखते हुए इसी बीच ससुर का दिल बहू पर आ गया।
इसने उम्र व समाज की परवाह किए बगैर मंदिर में जाकर एक दूजे के साथ सात फेरे लगा लिए। बुजुर्ग की अपनी बहू के साथ मंदिर में हुए शादी का फोटो अब वायरल हो गया है। फोटो वायरल होते ही यह शादी क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। दोनों शादी के बाद घर पहुंचे, लेकिन किसी के सवालों का वह कोई जवाब नहीं दे रहे हैं, फिलहाल उम्र के इस पड़ाव पर बहू के साथ शादी को लेकर जो भी चर्चा हो रही है।
हमारे प्रतिनिधि के अनुसार गांव में चर्चा है कि ससुर को बहू की शादी किसी और से करा देनी चाहिए क्योंकि वह दूसरे जगह घर बसाना चाह रही थी। लेकिन उम्र के जिस पड़ाव पर आकर उन्होंने अपनी पुत्रवधू को ही पत्नी बना लिया है वह ठीक कदम नही है। दोनों की शादी का फोटो वायरल हुआ है जिसकी पुष्टि नहीं यूनिवर्सल न्यूज टुडे नही करता है।